Page Loader
कोरोना वैक्सीनेशन: अमेरिका ने दी बूस्टर खुराक के लिए वैक्सीन मिक्स करने की अनुमति
अमेरिका में वैक्सीनों को मिक्स करने की अनुमति

कोरोना वैक्सीनेशन: अमेरिका ने दी बूस्टर खुराक के लिए वैक्सीन मिक्स करने की अनुमति

Oct 21, 2021
11:55 am

क्या है खबर?

अमेरिका ने कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर (तीसरी) खुराक के लिए अलग-अलग वैक्सीनों को मिक्स करने की इजाजत दे दी है। इसका मतलब अब लोगों को फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन में से किसी की भी बू्स्टर खुराक लग सकेगी, चाहे उन्हें पहले कोई भी वैक्सीन लगी हो। अमेरिकी फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। अमेरिका से पहले कनाडा भी वैक्सीनों को मिक्स करने की अनुमति दे चुका है।

बयान

अलग वैक्सीन की बूस्टर खुराक के फायदे खतरों से अधिक- FDA

FDA ने अपने बयान में कहा कि उसने वैक्सीनों को मिक्स करने से संबंधित शोधों के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद ये फैसला लिया है। बयान में कहा गया है कि किसी और वैक्सीन की बूस्टर खुराक उपयोग करने के संभावित लाभ इसके ज्ञात और संभावित खतरों से अधिक हैं। अमेरिका में अभी तक फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन को ही इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, इसलिए बूस्टर खुराक भी इनमें से किसी एक वैक्सीन की लगेगी।

साइड इफेक्ट्स

FDA ने वैक्सीनों के साइड इफेक्ट्स को लेकर चेताया

FDA ने अपने बयान में वैक्सीनों से संबंधित बेहद दुर्लभ साइड इफेक्ट्स को लेकर सावधान रहने को भी कहा है। फाइजर और मॉडर्ना की mRNA वैक्सीनों के कारण दिल संबंधी सूजन, मायोकार्डिटिस और पेरिकार्डिटिस जैसे दुर्लभ लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट्स को सकते हैं। वहीं जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के कारण खून में क्लॉटिंग के दुर्लभ मामले सामने आए हैं। 18 से 49 साल की महिलाओं में ये समस्या सबसे ज्यादा देखी गई है।

बूस्टर खुराक

अमेरिका में इन लोगों को लगाई जाएगी बूस्टर खुराक

नए फैसले के अनुसार, अमेरिका में मॉडर्ना की खुराकें लगवाने वाले 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और कोविड से अधिक खतरे और संक्रमण की अधिक संभावना वाले 18 साल से अधिक उम्र के वयस्कों को बू्स्टक खुराक लगाई जाएगी। इसके अलावा दो महीने पहले जॉनसन एंड जॉनसन की एकमात्र खुराक लगवाने वाले सभी वयस्कों को भी बूस्टर खुराक लगाई जाएगी। पहले केवल बुजुर्ग, अधिक जोखिम वाले समूहों और कमजोर इम्युन सिस्टम वाले लोगों को बूस्टर खुराक लगनी थी।

मौजूदा स्थिति

अमेरिका में क्या है महामारी और वैक्सीनेशन की स्थिति?

अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है और यहां अब तक 4.52 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 7.31 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डेल्टा वेरिएंट के कारण उछाल के बाद अब यहां मामले फिर से एक लाख से नीचे आ गए हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो अमेरिका में 18.91 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं जो उसकी आबादी का 57.62 प्रतिशत हैं।