कोरोना के प्रतिदिन 20,000 से अधिक मामले आने पर लगाया जाएगा लॉकडाउन- मुंबई मेयर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके अलावा राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या भी बढ़ रही है।
मुंबई में भी मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में वहां लॉकडाउन लागू करने के संकेत मिलने लगे हैं।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि यदि शहर में संक्रमण के प्रतिदिन 20,000 से अधिक मामले आते हैं तो लॉकडाउन लगाना होगा।
संक्रमण
मुंबई में सामने आए संक्रमण के 8,082 नए मामले
बता दें कि मुंबई में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी यहां संक्रमण 8,082 नए मामले सामने आए हैं।
यह 18 अप्रैल, 2021 के बाद से एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसी तरह संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है।
शहर में सोमवार को ओमीक्रोन के 40 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महानगर में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 368 पर पहुंच गई है।
बयान
"20,000 से अधिक मामले आने पर लगाया जा सकता है लॉकडाउन"
TOI के अनुसार, मेयर पेडनेकर ने कहा, "सरकार के नियमों के अनुसार यदि प्रतिदिन 20,000 से अधिक संक्रमण के मामले आते हैं तो लॉकडाउन की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में हमे वह समय नहीं आने देना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "अभी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। हम में से कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है, लेकिन फिर हम सभी को सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि लॉकडाउन की आवश्यकता ही न पड़े।"
अपील
मेयर ने की नियमित रूप से मास्क लगाने की अपील
मेयर पेडनेकर ने कहा, "सिस्टम हर व्यक्ति के पीछे नहीं चल सकता, लेकिन यदि लोग खुद नियमित रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तो बढ़ते मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारी कर ली है। इसमें टेस्टिंग बढ़ाने के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।"
लोकल ट्रेन
लोकल ट्रेनों पर प्रतिबंध की नहीं है कोई योजना- काकानी
इधर, BMC के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि बढ़ते मामलों के बीच लोकल ट्रेनों पर प्रतिबंध लगाने की अभी कोई योजना नहीं है। शहर में दैनिक मामलों की संख्या और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर बढ़ रही है। ऐसे में BMC इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि मुंबई की किसी इमारत में 20 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर उसे सील करने का निर्णय किया गया है।
जानकारी
महज पांच प्रतिशत मरीज हो रहे अस्पताल में भर्ती- काकानी
काकानी ने कहा कि 90 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं है और पांच प्रतिशत मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। मुंबई के अस्पतालों में 30,500 बेडों में से केवल 3,500 ही भरे हैं। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ICU पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कब लगाया जाएगा लॉकडाउन?
बता दें कि महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
गत 25 दिसंबर को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि महाराष्ट्र में राज्यव्यापी लॉकडाउन उसी स्थिति में लागू किया जाएगा, जब ऑक्सीजन की खपत प्रतिदिन 800 मीट्रिक टन के पार पहुंच जाएगी। फिलहाल, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि, अभी संक्रमितों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में लॉकडाउन की संभावना बहुत कम है।
संक्रमण
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 12,160 मामले सामने आए और 11 मरीजों की मौत हुई है।
इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,12,028 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,41,553 की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 के पार पहुंच गई हैं।
इसी तरह राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 568 हो गई है। ऐसे में महाराष्ट्र ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले पायदान पर है।