Page Loader
खतरनाक वेरिएंट को जन्म दे सकते हैं ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले- WHO
खतरनाक वेरिएंट को जन्म दे सकते हैं ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले- WHO

खतरनाक वेरिएंट को जन्म दे सकते हैं ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामले- WHO

Jan 05, 2022
10:13 am

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामले एक नए और अधिक खतरनाक वेरिएंट के जन्म के खतरे को बढ़ा रहे हैं। WHO यूरोप की वरिष्ठ इमरजेंसी ऑफिसर कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा कि ओमिक्रॉन जितना ज्यादा फैलेगा, इसमें उतने ज्यादा म्यूटेशन होंगे और ये म्यूटेशन एक अधिक खतरनाक वेरिएंट को जन्म दे सकते हैं। WHO पहले भी इस तरह की चेतावनी दे चुका है।

बयान

किसे पता अगला वेरिएंट कैसा होगा- कैथरीन

कम घातक ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण महामारी के अंत की उम्मीदों पर बोलते हुए कैथरीन ने अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP से कहा कि इसका उल्टा असर भी हो सकता है। उन्होंने कहा, "जितना ज्यादा ओमिक्रॉन फैलेगा, जितना ज्यादा ये खुद की कॉपी बनाएगा, उतनी ज्यादा इसके नए वेरिएंट को जन्म देने की संभावना बढ़ जाएगी। ओमिक्रॉन घातक है, इससे मौत हो सकती है... शायद डेल्टा से थोड़ी कम, लेकिन किसे पता है अगला वेरिएंट कैसा होगा।"

चेतावनी

कैथरीन बोलीं- बेहद खतरनाक चरण में है यूरोप

यूरोप में ओमिक्रॉन के कारण मामलों में तेज उछाल पर कैथरीन ने कहा कि नए मामलों ने पहले के आंकड़ों को लगभग बौना साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, "हम बहुत खतरनाक चरण में हैं। पश्चिमी यूरोप में संक्रमण दर में बड़ी वृद्धि हुई है और इसका पूरा असर अभी स्पष्ट नहीं है। व्यक्तिगत स्तर पर शायद अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम है, लेकिन कुल मिलाकर मामलों की संख्या के कारण ओमिक्रॉन अधिक खतरा पैदा कर सकता है।"

चेतावनी

मामलों में अधिक वृद्धि होने पर बढ़ सकती हैं मौतें- कैथरीन

कैथरीन ने कहा कि जब मामले इतने अधिक बढ़ेंगे तो गंभीर बीमारी वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी जिसके परिणामस्वरूप मौतें भी बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में जो स्थिति है, वो स्थिति यूरोप के अन्य देशों में भी हो सकती है। उन्होंने चेताते हुए कहा, "अच्छी तरह से सक्षम और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी इस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे ओमिक्रॉन के मामले बढ़ेंगे, इलाके के अन्य देशों में भी ऐसा होगा।"

मौजूदा स्थिति

यूरोप में क्या है महामारी की स्थिति?

ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण यूरोप इस समय संक्रमण की बेहद भीषण लहर का सामना कर रहा है और दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यहां 50 लाख से अधिक नए मामले आए। फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देशों में मामले पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ब्रिटेन में तो दैनिक मामले पहली बार दो लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। कुल मामलों की बात करें तो यूरोप में महामारी की शुरूआत से अब तक 10 करोड़ संक्रमित मिल चुके हैं।