LOADING...
ईरान, इराक और सऊदी अरब में पिछले साल दी गई सबसे अधिक फांसी- एमनेस्टी इंटरनेशनल
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि पिछले साल दुनिया में 1,518 लोगों को फांसी हुई है (अनस्प्लैश)

ईरान, इराक और सऊदी अरब में पिछले साल दी गई सबसे अधिक फांसी- एमनेस्टी इंटरनेशनल

लेखन गजेंद्र
Apr 08, 2025
01:53 pm

क्या है खबर?

मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल दुनिया में कुल 1,518 लोगों को फांसी दी गई है, जो पिछले 10 सालों में सबसे अधिक है। संगठन ने मृत्युदंड पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इससे पहले 2015 में 1,634 लोगों को फांसी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में सबसे अधिक फांसी 91 प्रतिशत ईरान, इराक और सऊदी अरब में दी गई। इन देशों में 1,518 में से 1,380 लोगों को फांसी दी गई है।

मृत्यु दंड

चीन और उत्तर कोरिया के आंकड़े शामिल नहीं 

रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में केवल 15 देशों में मौत की सजा दी गई थी, जिसमें इराक में पिछले साल 63, सऊदी अरब में 345 और ईरान में 972 लोगों फांसी हुई है। संगठन ने बताया कि दुनिया के मृत्युदंड के आंकड़ों में चीन जैसा अग्रणी देश शामिल नहीं है, जो सबसे बड़ा जल्लाद है। इसके अलावा उत्तर कोरिया और वियतनाम में भी बड़े पैमाने पर मौत की सजा दी जाती है, लेकिन उसके आंकड़े भी इसमें शामिल नहीं है।

फांसी

इस अपराध के लिए दी गई सबसे अधिक फांसी

संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 40 प्रतिशत से अधिक फांसी नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों के लिए दी गई हैं। इसके अलावा मध्य पूर्व क्षेत्र के कुछ देशों में, मानवाधिकार रक्षकों, असंतुष्टों, प्रदर्शनकारियों, राजनीतिक विरोधियों और जातीय अल्पसंख्यकों को चुप कराने के लिए मृत्युदंड दिया गया। संगठन ने बताया कि वर्तमान में 113 देश पूरी तरह से उन्मूलनवादी हैं। कुल 145 देशों ने कानून या व्यवहार में मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है।