LOADING...
केएल राहुल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए उनके शानदार आंकड़े
केएल राहुल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार रहा है प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

केएल राहुल का एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए उनके शानदार आंकड़े

Aug 02, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही उनका सीरीज में सफर समाप्त हो गया। उन्होंने पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 532 रन बनाए। ऐसे में आइए उनके इस सीरीज में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और जानते हैं उन्होंने क्या रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

शतक

राहुल ने सीरीज में जड़े 2 शतक

राहुल ने टेस्ट सीरीज का अंत 5 मैचों में 53.20 की औसत से 532 रनों के साथ किया है। इसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 42 और 137, एजबेस्टन में 2 और 55, लॉर्ड्स में 100 और 39, ओल्ड ट्रैफर्ड में 46 और 90, ओवल में 14 और 17 के स्कोर किए। इसके साथ ही राहुल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 9वें मेहमान सलामी बल्लेबाजों बन गए हैं।

रिकॉर्ड

राहुल यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

ओवल टेस्ट के पहले दिन 14 रन बनाने के बाद राहुल दूसरे दिन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह वह भारत-इंग्लैंड सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन से चूक गए। गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में बतौर ओपनर 542 रन बनाए थे। किसी भी अन्य एशियाई ओपनर ने इंग्लैंड में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 420 रन भी नहीं बनाए हैं।

जानकारी

स्मिथ और वॉन के साथ शामिल हुए राहुल

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (714 बनाम इंग्लैंड, 2003) और इंग्लैंड के माइकल वॉन (615 बनाम भारत, 2002) 21वीं सदी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले अन्य सलामी बल्लेबाज हैं।

रन

इंग्लैंड में 1,000 से अधिक टेस्ट रन 

इस सीरीज में राहुल ने इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। अब तक उनके 14 मैचों में 40.92 की औसत से 1,146 रन हो गए हैं। इनमें से 1,129 रन उन्होंने बतौर ओपनर बनाए हैं। स्मिथ (1,355) साल 2000 के बाद से इंग्लैंड में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र विदेशी ओपनर हैं। वहीं, गावस्कर (1,152) इंग्लैंड में बतौर ओपनर 530 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र एशियाई ओपनर हैं।

जानकारी

यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज 

राहुल विदेशी धरती पर 1,000 से ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय ओपनर बने हैं। गावस्कर ने 3 देशों में यह कारनामा किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज में 1,404, इंग्लैंड में 1,152 और पाकिस्तान में 1,001 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

इंग्लैंड में किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक 

इंग्लैंड में राहुल के चारों टेस्ट शतक पारी की शुरुआत करते हुए आए हैं। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (6), दक्षिण अफ्रीका के स्मिथ (5) और ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (5) ही ऐसे मेहमान सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं। किसी भी अन्य भारतीय सलामी बल्लेबाज के नाम इस मामले में 2 से ज्यादा शतक नहीं हैं। कुल मिलाकर, राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर 7 बार 50+ का स्कोर बनाया है।

उपलब्धि

राहुल ने लॉर्ड्स में हासिल की ये उपलब्धियां 

राहुल ने सीरीज में अपना दूसरा टेस्ट शतक लॉर्ड्स में लगाया था। वह दिलीप वेंगसरकर के बाद इस मैदान पर कई शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन हैं। वेंगसरकर ने यहां 3 शतक लगाए थे। राहुल लॉर्ड्स में कई टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे विदेशी सलामी बल्लेबाज भी बन गए। वह ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन, वेस्टइंडीज के ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के स्मिथ के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भी क्रिकेट के मक्का में 2-2 शतक लगाए थे।