बी रवि पिल्लई ने उधार मांग शुरू किया था व्यवसाय, आज अरबों की संपत्ति के मालिक
RP ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी रवि पिल्लई जाने-माने भारतीय अरबपति हैं। उनका जन्म 2 सितंबर, 1953 को केरल के कोल्लम में एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता छोटे खेत में खेती करते थे, जिस कारण से बचपन से बड़े होने तक उन्हें आर्थिक कारणों से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने अपने घर के पास के ही एक स्कूल से पूरी की।
रवि ने व्यवसाय शुरू करने के लिए लिया था उधार
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने व्यवसाय प्रशासन में परास्नातक करने के लिए कोच्चि विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। कुछ समय बाद वह अमेरिका चले गए, जहां न्यूयॉर्क के एक्सेलसियर कॉलेज से उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों और कुछ अन्य लोगों से 1 लाख रुपये का उधार लिया।
बी रवि पिल्लई की संपत्ति
एक छोटे व्यवसाय से कमाई कर उधार लौटने के बाद 1978 में रवि सऊदी अरब चले गए, जहां उन्होंने अपनी निर्माण कंपनी, नासिर S अल हजरी कॉर्पोरेशन (NSH) शुरू की। इसके बाद 1992 में उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी RP ग्रुप ऑफ कंपनीज की स्थापना की। फोर्ब्स के अनुसार, रवि की अनुमानित संपत्ति 26,600 करोड़ रुपये से भी अधिक है। साथ ही वह ऐसे पहले भारतीय हैं, जिनके पास 100 करोड़ रुपये का एयरबस हेलीकॉप्टर है।