Page Loader
रेप के आरोपियों को इन देशों में मिलती है ऐसी सजा कि रूह भी कांप जाए

रेप के आरोपियों को इन देशों में मिलती है ऐसी सजा कि रूह भी कांप जाए

लेखन अंजली
Dec 05, 2019
08:15 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के निर्भया कांड के बाद हैदराबाद के रेप और हत्या के केस ने देश को हिला कर रख दिया है, सभी लोग इन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। मगर भारत इन दोषियों को सजा देने के मामले में काफी पीछे है, वहीं कुछ देश रेप के दोषियों को 24 घंटों के अंदर-अंदर सजा-ए-मौत देते हैं। आइए उन देशों के बारे में जानें, जहां दोषियों को क्रूर सजा दी जाती है।

#1

इराक में पत्थर मार-मारकर अपराधी को उतारा जाता है मौत के घाट

इराक में रेप के दोषियों को मौत की सजा दी जाती है, लेकिन सजा देने का तरीका थोड़ा अलग होता है। यहां रेप के गुनाहगारों को तब तक पत्थर मारे जाते हैं, जब तक की उसकी मौत न हो जाए। यहां रेप जैसे अपराधियों को ऐसी सजा देने का उद्देश्‍य ये ही है कि दूसरे लोग इस जघन्‍य अपराध के बारे में सोचने से भी डरें और भविष्य में कोई भी इस तरह के अपराध न करे।

#2

चीन में मेडिकल जांच की पुष्टि के बाद सीधे मौत की सजा

चीन उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां रेप के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान है। इसी वजह से यहां पर अब तक रेप की सजा में कई लोगों को मौत के घाट उतारा भी जा चुका है। चीन में मेडिकल जांच के प्रमाणित होने के बाद अपराधी को सीधा मौत के घाट उतार दिया जाता है। कुछ गंभीर दुष्कर्म के मामलों में तो दोषियों के जननांगों को भी काट दिया जाता है।

#3

उत्तर कोरिया में सरेआम अपराधी के सिर में दागी जाती हैं गोलियां

ये तो सभी जानते है कि उत्तर कोरिया के कई कानूनी नियम कितने सख्त हैं, जिस वजह से यह देश अपराधियों के प्रति दया या सहानुभूति नहीं दिखाता है। यहां भी रेप के अपराधियों को सीधा ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। मौत की सजा के अंतर्गत यहां रेप के अपराधियों को सरेआम सिर में कईं गोलियां दागी जाती हैं, ताकि भविष्य में अगर ऐसे अपराधों के बारे में सोचें भी तो उसकी रूह कांप जाए।

#4

UAE में सात दिनों के अंदर अपराधियों को दे दी जाती है फांसी

UAE में कई जुर्मों के लिए अलग-अलग किस्म की सजाएं दी जाती हैं, लेकिन रेप के अपराधियों के लिए यहां पर भी सीधे मौत की सजा सुनाई जाती है। UAE में अगर कोई दुष्कर्म का दोषी पाया जाता है, तो यहां पर बहुत तेजी से पीड़िता को न्याय दिया जाता है। यहां के कानून के मुताबित यदि किसी ने रेप जैसे अपराधों का अंजाम दिया है, तो उसे सात दिनों के अंदर ही फांसी दे दी जाती है।