1.5 लाख रुपये का यह चीनी फूलदान 74 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम, जानें वजह
हमने अकसर फिल्मों में घर, पुरानी, एंटीक और यूनीक चीजों की नीलामी होते हुए देखा है। नीलामी के समय वस्तु अपनी मूल्य कीमत से ज्यादा की बिकती है। ऐसी एक नीलामी पेरिस के पास फॉनटेनब्लियू में ओसेनैट नीलामी घर से हुई है। यहां एक चीनी फूलदान 74 करोड़ रुपये में बिका है, जिसकी असली कीमत 1.5 लाख रुपये थी। यानी फूलदान की अनुमानित मूल्य से लगभग 4,600 गुना ज्यादा। आइए आपको इसके पीछे का राज बताते हैं।
18वीं सदी के चीनी फूलदान में क्या है खास?
नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 18वीं सदी का दुर्लभ चीनी फूलदान को बड़े तियानक्यूपिंग चीनी मिट्टी के बर्तन और पॉलीक्रोम तामचीनी फूलदान के रूप में माना गया है। इस फूलदान की गर्दन लंबी है और नीचे से ये गोल आकार का है। फूलदान में सफेद और नीले रंग से डिजाइन बना है। करीब से देखने पर फूलदान पर कोई मामूली डिजाइन नहीं बल्कि ड्रैगन और बादलों की कलाकृति की गई है।
फूलदान की खासियत से मालिक भी था अंजान
नीलामी घर के अध्यक्ष जीन-पियरे ओसेनैट के कहा, "फूलदान के मालिक काम के सिलसिले में विदेश में रहते है। उन्होंने मुझे अपनी दिवगंत दादी के घर से ली गई वस्तुओं को बेचने के लिए कहा था, जो फ्रांस के ब्रिटनी में रहती थी।" ओसेनौट ने बताया, "चीनी मिट्टी का फूलदान 30 साल से मालिक की दादी के पास था, लेकिन जब इसकी नीलामी होने लगी तो 300-400 लोगों ने इसमें रुचि दिखाई।"
खरीदार ने 4,600 गुना ज्यादा की कीमत में क्यों खरीदा फूलदान?
इस खास फूलदान को खरीदने वाला एक चीनी नागरिक है, लेकिन उनका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। उन्होंने इस फूलदान को उसके अनुमानित मूल्य से लगभग 4,600 गुना ज्यादा का खरीदा है क्योंकि उन्होंने एंटीक फूलदान को देखकर ही उसकी खासियत का अंदाजा लगा लिया था। उनका मानना है कि यह कोई आम फूलदान नहीं है बल्कि एक दुर्लभ कलाकृति से बना एक फूलदान है। इसके पीछे एक इतिहास छिपा है।
चीन के इतिहास से जुड़ा है चीनी फूलदान
विशेषज्ञों के मुताबिक, फूलदान में बना डिजाइन उसे खास बनाता है। यह कोई आम या मामूली डिजाइन नहीं है बल्कि चीन के इतिहास से जुड़ा हुआ है। इसके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन इस तरह के खास डिजाइन के फूलदान का चीनी नाम तियानक्यूपिंग होता है और बड़ी ही मशक्कत के साथ ऐसा डिजाइन तैयार किया जाता था।