Page Loader
अजीबो-गरीब फैशन: महिलाओं के लिए आया दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग

अजीबो-गरीब फैशन: महिलाओं के लिए आया दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग

Mar 08, 2019
05:54 pm

क्या है खबर?

फैशन के इस दौर में लोग इस तरह के कपड़े पहनते हैं और ऐसी चीज़ें रखते हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग चाकरा जाता है। आज के समय में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि कब कौन सी चीज़ फैशन ट्रेंड में आ जाए। हाल ही में एक ऐसी ही अजीबो-गरीब चीज़ पेरिस फैशन वीक में देखने को मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये चीज़ कुछ और नहीं बल्कि दुनिया का सबसे छोटा हैंडबैग है।

थीम

बैग को देखकर दुनिया पीट रही है अपना सिर

इस बार के फैशन वीक की थीम थी विशालकाय ड्रेस या ऐसी चीज़ें जो मॉडलों को पूरा ढक ले। इसके अलावा थीम का हिस्सा इतनी छोटी चीज़ें भी थीं, जिन्हें देखने के लिए लोगों को चश्मा लगाना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए कैटवॉक में Jacquemus Mini Le Chiquito के बैग दिखे, जिसके बाद से दुनिया आपना सिर पीट रही है। हर कोई यही जानना चाहता है कि इसे क्यों बनाया गया है और इसमें क्या आएगा।

जानकारी

बैग की लंबाई है केवल 2 इंच

दुनिया का सिर चकराने वाले इस छोटे बैग की लंबाई केवल 2 इंच है। यह क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का ख़ुलासा नहीं किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

कीमत

पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था दुनिया का एक अन्य छोटा बैग

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया का सबसे छोटा यह बैग Le Chiquito के छोटे बैग का मिनी वर्जन है। कंपनी ने अपने उस छोटे बैग को पिछले साल लॉन्च किया था। बैग की लम्बाई 12 सेमी थी। हालाँकि, बैग बहुत छोटा था, लेकिन उसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है। जी हाँ उस छोटे बैग की कीमत लगभग 35,000 रुपये है। बैग को कई ऑनलाइन सप्लायर्स को बेचा गया था।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर उड़ रहा है बैग का मजाक

दुनिया के इस सबसे छोटे बैग के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इसका ख़ूब मजाक उड़ रहा है। एक यूज़र ने बैग के ऊपर कमेंट करते हुए लिखा, 'इसमें मिंट या सिक्का ही रख सकते हैं या फिर इसमें किसी करोड़पति मालिक की रईसियत होगी। Jacquemus के 29 साल के फाउंडर सिमोन पोर्ट फैशन की दुनिया में काफ़ी नाम कमा चुके हैं। इस बैग से पहले वो शोल्ड बैग्स की वजह से सुर्खियों में आए थे।