स्मार्टफोन दिग्गज शाओमी अगले महीने उठा सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा
स्मार्टफोन के बाजार से शुरुआत करने वाली चीन की कंपनी शाओमी आज दुनियाभर में TV और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। शाओमी भारतीय बाजार के स्मार्टफोन और TV ब्रांड्स में शीर्ष पर रहने वाली कंपनी है। इस कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमाी अगस्त में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा सकती है।
क्या है शाओमी की तैयारी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के संस्थापक लेई जून अगस्त में शाओमी की पहली कार के प्रोटोटाइप का अनावरण करने जा रहे हैं। शाओमी की इस कार को HVST ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा डिजाइन किया जाएगा, जो चीन की इलेक्ट्रिक कार दिग्गज WM मोटर के लिए डिजाइनिंग का काम करती है। HVST ने WM मोटर की मावेन कॉन्सेप्ट कार को भी डिजाइन किया है। शाओमी नए वाहनों के उत्पादन और अनुसंधान के लिए ज़ुआंग में नया केंद्र बनाएगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर शाओमी करेगी अरबों का निवेश
CEO जून ने पहले घोषणा की थी कि शाओमी 10 बिलियन युआन यानी लगभग 100 अरब रुपये से ज्यादा का निवेश कर नई सहायक कंपनी बनाएगी। कंपनी की योजना अगले 10 वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के क्षेत्र में कुल मिलाकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 700 अरब रुपये का निवेश करने की है। लेई ने एक बयान में कहा, "हमारे सभी पार्टनर्स के बीच कई दौर के विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है"।
ऐपल और हुवाई जैसी कंपनियां भी हैं इस रेस में
गौरतलब है कि सिर्फ शाओमी ही नहीं बल्कि ऐपल और हुवाई जैसी अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी EVs के क्षेत्र में उतरने की योजना बना चुकी हैं। ऐपल की सप्लायर कपनी फॉक्सकॉन ने हाल ही में तीन नई इलेक्ट्रिक कारों का खुलासा किया है। दरअसल, यही कंपनी भारत में आईफोन का निर्माण करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल एक प्रोजेक्ट टाइटन नामक एक गुप्त परियोजना पर भी काम कर रहा है, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आना है।
शाओमी का दुनिया और भारत में कद
साल 2010 में स्थापित हुई शाओमी आज दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में व्यापार कर रही है। यह स्मार्टफोन के बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। शाओमी भारत में स्मार्टफोन के साथ-साथ लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड जैसे कई अन्य लाइफस्टाइल के उत्पादों की बिक्री करती है। भारत में शाओमी अपनी रेडमी, Mi और पोको जैसी सहायक कंपनियों के माध्यम से अच्छी बिक्री कर रही है।