बेंगलुरू: चूहों से बचाने के लिए शख्स ने कार के चारों तरफ लगवाया स्टील फ्रेम
क्या है खबर?
घर के अंदर कम जगह होने के कारण कई लोगों को अपनी कार को मजबूरन बाहर खुले में खड़ा करना पड़ता है।
इस वजह से कई बार चूहे, छंछूदर या फिर अन्य छोटे जीव कार में घुस जाते हैं और केबल को काटकर बड़ा नुकसान कर देते हैं।
इन सब मुश्किलों से बचने के लिए बेंगलुरू के एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसकी मदद से उसकी कार हमेशा सुरक्षित रहेगी।
आइए आपको पूरी खबर बताते हैं।
मामला
कार्तिक सेगु ने कार को बचाने के लिए किया जुगाड़
बेंगलुरू में दूसरों की तरह कार्तिक सेगु भी अपनी कार घर के बाहर सड़क पर खड़ी करते थे। इस वजह से छोटे और नुकीले दांत वाले जीव कार में घुसकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते थे।
ऐसे में उन्हें कार को फिर से सही करवाने में काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा था।
इन सब से बचने के लिए बहुत से ऑनलाइन वीडियो होने के बाद भी कार्तिक ने खुद का ही एक जुगाड़ निकाल लिया।
कार
कार को चारों तरफ से स्टील से किया कवर
सबसे पहले कार्तिक ने अपनी किआ सेल्टोस SUV कार को पूरी तरह से कवर से ढक दिया ताकि कार गंदी न हो और खराब मौसम से भी बची रहे।
इसके बाद उन्होंने चूहे और अन्य जीवों को कार के अंदर घुसने से रोकने के लिए कार के नीचले हिस्से को चारों तरफ से एक चौड़े स्टील के कवर कर दिया।
इससे कार के साथ-साथ वो जीव भी सुरक्षित रहेंगे, जो कार के अंदर फंसकर मर जाते हैं।
अन्य मामला
साहिल की कार को चूहे ने पूरी तरह से कर दिया था खराब
इससे पहले अप्रैल में फ्रांस में साहिल सनल की ई-नीरो इलेक्ट्रिक कार को चूहे और अन्य नुकीले दांत वाले जीवों ने खराब कर दिया था। कार के कई पुरजे खराब हो गए थे और तारों को चूहे ने कुतर दिया था।
साहिल एक उबर ड्राइवर था और उसके पास कार ठीक करवाने के पैसे नहीं थे। इंश्योरेंस कंपनी ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।
इस वजह से उसने अपनी नौकरी भी खो दी थी।
किआ सेल्टोस
किआ की बेस्टसेलिंग कार है सेल्टोस
किआ सेल्टोस दक्षिण कोरिया की कंपनी किआ कॉर्पोरेशन को भारतीय बाजार में पहचान दिलाने वाली कार रही है।
देश में 2019 से शुरू हुई किआ सेल्टोस ने अब तक तीन लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
ग्राहकों के लिए ये कार कभी पुरानी नहीं हुई, क्योंकि अब तक इस कार को कई बार अपडेट किया जा चुका है। यह 10 से 15 लाख की रेंज में आने वाली बेस्टसेलिंग गाड़ियों में से एक है।