ओलंपिक में इस खिलाड़ी ने जीता सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक, कौन है सबसे उम्रदराज?
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। इसमें हिस्सा लेने वाले 208 देशों के 10,714 एथलीट और खिलाड़ी पदक के लिए मुकाबला करेंगे। इन एथलीटों में कई युवा होंगे तो कई काफी अनुभवी, लेकिन सबका मकसद खेलों में दांव पर लगे कुल 5,084 पदकों को हासिल करना होगा। इस बीच आइए ओलंपिक इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों सहित अन्य रोचक तथ्यों पर नजर डाल लेते हैं।
ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
डेनमार्क की इंगे सोरेनसेन व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला एथलीट हैं। उन्होंने 1936 के बर्लिन ओलंपिक की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में 12 साल और 24 दिन की उम्र में कांस्य पदक जीता था। उनके हमवतन निल्स स्कोग्लुंड ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष एथलीट हैं। उन्होंने 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में हाई डाइविंग इवेंट में 14 साल 11 दिन की उम्र में रजत पदक अपने नाम किया था।
अमेरिका की इस खिलाड़ी ने जीता था सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक
अमेरिका की गोताखोर मार्जोरी गेस्ट्रिंग सबसे कम उम्र की ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1936 के बर्लिन ओलंपिक में 13 साल और 268 दिन की उम्र में 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा जीती थी। इसी तरह जापानी तैराक कुसुओ कितामुरा ने 1932 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण पदक जीता था। उस दाैरान उनकी उम्र 14 साल और 309 दिन थी। वह सबसे युवा पुरुष ओलंपिक चैंपियन हैं।
ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे उमद्रराज खिलाड़ी कौन है?
ओलंपिक में सबसे अधिक उम्र में स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड स्वीडन के निशानेबाज ऑस्कर स्वान के नाम दर्ज है। उन्होंने 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में 100 मीटर रनिंग डीयर डबल शॉट टीम स्पर्धा का 72 साल 279 दिन की उम्र में स्वर्ण जीता था। इसी तरह अमेरिका की एलिजा पोलक ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला एथलीट हैं। उन्होंने 1904 के ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में 63 साल और 331 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे युवा महिला और पुरुष खिलाड़ी
भारत से सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक शटलर पीवी सिंधु ने जीता है। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में 21 साल 1 महीने 14 दिन की उम्र में रजत पदक जीता था। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 22 साल 4 महीने 18 दिन में कांस्य पदक जीता था। भारत से सबस कम उम्र में पदक जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी मुक्केबाज विजेंदर सिंह हैं। उन्होंने 2008 के बिजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।