LOADING...
पेरिस ओलंपिक में मिलेंगे खास पदक, जड़ा होगा ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा
पेरिस ओलंपिक के पदकों में जड़ा होगा एफिल टावर का लोहा (तस्वीर: एक्स/@Paris2024)

पेरिस ओलंपिक में मिलेंगे खास पदक, जड़ा होगा ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा

Feb 09, 2024
01:02 pm

क्या है खबर?

पेरिस में इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले ओलंपिक 2024 में पोडियम पर पहुंचने वाले एथलीटों को खास किस्म के पदक दिए जाएंगे। इन पदकों में 19वीं शताब्दी के ऐतिहासिक स्थल एफिल टावर के लोहे का टुकड़ा जड़ा होगा। ओलंपिक आयोजन समिति ने गुरुवार को पदकों का अनावरण करते हुए इसकी जानकारी दी है। ऐसे में अब एथलीट पदकों के साथ फ्रांस की ऐतिहासिक धरोहर भी अपने साथ घर ले जा सकेंगे।

बयान

ओलंपिक खेलों को फ्रांस के प्रतीकों से जोड़ने का था विचार- रिबौल

पेरिस ओलंपिक के क्रिएटिव डायरेक्टर थिएरी रिबौल ने कहा, "खेलों को फ्रांस के प्रतीकों से जोड़ने का विचार था। ऐसे में पेरिस और फ्रांस का पूर्ण प्रतीक एफिल टावर है। यह खिलाड़ियों के लिए अवसर है कि वे अपने साथ पेरिस की ऐतिहासिक धरोहर का एक टुकड़ा लेकर जाएं।" उन्होंने कहा, "पदकों में यह टुकड़ा टावर की मरम्मत और रखरखाव के दौरान निकाले गए लोहे से बनाया गया है। पदक का डिजाइन फ्रांसीसी जौहरी चौमेट ने तैयार किया है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मेडल की झलक

Advertisement

डिजाइन

कैसा है पदकों का डिजाइन?

पेरिस ओलंपिक के पदक का निर्माण चौमेट की कंपनी LVMH ने किया है। इसमें पदक के एक हिस्से में एफिल टावर के असली लोहे को एक हैक्सागन शेप में काटकर जालीदार मेटल से जोड़ा है। इसका जियोमेट्रिक शेप टावर के आर्च और सलोप्स को भी श्रद्धांजलि देता है। पदक के दूसरी तरफ जीत की ग्रीक देवी एथेना नाइके की छवि उकेरी गई है। यह एक स्मृति है कि ओलिंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन पेरिस में में किया गया था।

Advertisement

पृष्ठभूमि

पहले भी बन चुके हैं विशेष तरह के पदक

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओलंपिक पदकों में मेजबान शहर का एक टुकड़ा शामिल किया गया हो, इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदक भी पुनर्नवीकृत इलेक्ट्रॉनिक कचरे से बने थे। इसी तरह जबकि रियो ओलंपिक 2016 के पदकों में स्थानीय पेड़ों की लकड़ी से पदक को खास तरीके से बनाया गया था। ऐसे में इस बार ओलंपिक पदकों में एफिल टावर के टुकड़े को जड़ा गया है।

Advertisement