इन देशों में अजीबो-गरीब अंदाज में किया जाता है नए साल का स्वागत, जानें कैसे
साल 2019 अपने आखिरी पड़ाव पर है, जिस वजह से दुनिया के तमाम लोग 2020 का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए तैयार हैं। मगर, दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां को लोग बड़े ही अजीबो-गरीब तरीकों से नए साल का स्वागत करते हैं। इसलिए आज हम आपको उन्हीं देशों के बारे में बताएंगे, जहां को लोग नए साल का स्वागत बिलकुल ही अनूठे अंदाज में करते हैं। आइए जानें।
अंतिम संस्कार की परंपरा को निभाते हुए बैंकॉक के लोग करते हैं नए साल का स्वागत
बैंकॉक में सैकड़ों लोग नए साल के मौके पर तकिएन टेंपल में जाकर अंतिम संस्कार की एक परंपरा निभाते हुए हाथों में फूल लेकर ताबूतों में बंद हो जाते हैं और वहां मौजूद भिक्षु ताबूतों को ढक देते हैं। ये सुनने में भले ही डरावना लगे, लेकिन यहां के लोगों के मुताबिक, इस परंपरा को निभाने से पुराने साल के साथ-साथ वह अपने बुरे भाग्य को भी ताबूत में छोड़ देते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं।
डेनमार्क में प्लेट तोड़कर किया जाता है नए साल का आगमन
डेनमार्क में नववर्ष के स्वागत के लिए कुछ लोग अजीबो-गरीब परंपरा को फॉलो करते आ रहे हैं। यहां पर लोग पूरे साल अपने घरों में खराब या पुरानी हो चुकी कांच की प्लेटें जमा कर नववर्ष के जश्न के तौर पर अपने चाहने वालों के दरवाजे के सामने तोड़ते हैं। माना जाता है कि जिसके दरवाजे पर जितनी अधिक टूटी प्लेटें होती हैं, उसके उतने ही अधिक चाहने वाले होते हैं। इसके अलावा इससे बुरा भाग्य भी दूर होता है।
नववर्ष की शुरूआत के लिए इक्वाडोर के लोग करते हैं पुतला दहन
जहां एक तरफ पूरा देश आतिशबाजी करके पुराने साल को विदा कर नए साल का स्वागत करता है, वहीं दूसरी तरफ इक्वाडोर में पुतला जलाने की परंपरा को फॉलो किया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यहां के लोग कागजों से भरे पुतले को आधी रात में जलाकर पुराने साल की बुराइयों का दहन कर नए साल का स्वागत करते हैं। साथ ही यहां के लोग पिछले साल की अपनी पुरानी फोटों को भी उस पुतले के साथ जला देते हैं।
फ़िलिपींस के लोग गोल वस्तुओं के इस्तेमाल से करते हैं नववर्ष का स्वागत
नए साल में फ़िलिपींस के लोग सब कुछ गोल देखना पसंद करते हैं। गोल खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य गोल वस्तुओं तक, यहां के लोग मानते हैं कि अगर नववर्ष वाले दिन वह अधिक से अधिक गोल चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो उनके घर में ज्यादा से ज्यादा पैसों का आगमन होगा। दरअसल, यहां के सभी लोग गोल चीजों की तुलना गोल सिक्कों से करते हैं, जिस वजह से वे हर तरह से गोल चीजों का इस्तेमाल करते हैं।
दक्षिण अमेरिका के लोग रंग-बिरंगे अंडरवियर पहन करते हैं नए साल का स्वागत
भले ही सुनने में ये बेहद ही विचित्र लगे, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देशों में नए साल पर लोग रंग-बिरंगे अंडरवियर पहनते हैं, क्योंकि इनके अनुसार हर रंग का अपना एक अलग मतलब होता है। ऐसे में लाल रंग का अंडरवियर 'प्यार', सफेद रंग का अंडरवियर 'शांति' और गोल्डन अंडरवियर 'पैसे और समृ्द्धि' का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से लोग नए साल का स्वागत सिर्फ आतिशबाजी या तरह-तरह के पकवानों से नहीं, बल्कि रंग-बिरंगे अंडरवियर पहनकर भी करते हैं।