वायु प्रदूषण से बचना चाहते हैं तो विदेश की इन पांच जगहों पर जाएं घूमने
अगर आप देश के प्रदूषित और खराब पर्यावरण शहरों वाली सूची देखेंगे तो आपको दर्जनों ऐसे शहर मिल जाएंगे, जहां की हवा में खुलकर सांस लेना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आपको कहीं घूमने जाना है और चैन की सांस लेनी है, तो विदेश में कई शहर ऐसे भी हैं, जहां आप बिना स्वास्थ्य की चिंता किए आराम से घूम सकते हैं। तो आइए जानें कि विदेश के वो शहर कौन से हैं।
हेलसिंकी, फिनलैंड
यह शहर दुनिया में सबसे साफ हवा वाली जगहों में से एक है, क्योंकि यहां पूरी दुनिया में सबसे कम प्रदूषण है। इसी वजह से इस शहर को साइक्लिंग के लिए दुनिया का सबसे उपयुक्त स्थान माना है, क्योंकि यहां की जनता प्रदूषण को रोकने के लिए चार पहिया के बजाय साइकिल का उपयोग ज्यादा करती है। इसी वजह से इस शहर में करीब 3,868 किमी लंबी साइकिल लेन है, जिससे शहर को प्रदूषण मुक्त रखने में मदद मिलती है।
वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड
यह जगह दुनिया के सबसे साफ हवा वाले शहरों और राजधानी की सूची में शामिल है। यहां भी प्रदूषण नहीं है, जिस वजह से यहां के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा स्वस्थ माने जाते हैं। यह शहर प्रदूषण मुक्त इसलिए है, क्योंकि ये कम आबादी वाला शहर है और यहां की प्राकृतिक बनावट इसे साफ रखने में मदद करती है। इसके अलावा यहां के स्थानीय लोग खुद सफाई करने में हिचकते नहीं हैं।
कोपेनहेगन, डेनमार्क
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन को दुनिया में सबसे उपयुक्त पर्यावरण वाला शहर माना जाता है, जिसका मुख्य कारण है इसे दुनिया की सबसे अच्छी ग्रीन इकोनॉमी वाले शहरों में गिना जाना। इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट के द्वारा कोपेनहेगन की सरकार व जनता ने पूरे शहर के वातावरण को साफ कर दिया है। इसी वजह से यहीं पर पूरी दुनिया में पर्यावरण को साफ रखने की अंतरराष्ट्रीय बैठकें होती हैं।
होनोलूलू, हवाई
होनोलूलू, हवाई की राजधानी है और राज्य के अधिकांश आगंतुकों के लिए प्रवेश का मुख्य बिंदु है। इतना ही नहीं अमेरिका में सबसे ज्यादा साफ हवा इसी शहर की है, इसलिए अमेरिकन लंग एसोसिएशन भी इस बात को प्रमाणित कर चुकी है। यहां सालभर होने वाली हल्की-हल्की बारिश से हवा को प्रदूषित करने वाले कण समुद्र में चले जाते हैं, जिस वजह से यह शहर इतना प्रदूषण मुक्त बना हुआ है।
प्रदूषण से सुरक्षित रहने के लिए ये टिप्स भी जरूर करें फॉलो
यदि आपका यात्रा का प्लान नहीं हैं या देश से बाहर स्थानांतरित नहीं कर सकते हैं, तो प्रदूषण से सुरक्षित रहने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें: 1) जितना हो सके घर के अंदर रहें। 2) अपने घर में एक अच्छी गुणवत्ता वाला वायु शोधक स्थापित करें। 3) हर बार जब आप बाहर निकलें, तो श्वसन मास्क का उपयोग करें। 4) इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। 5) हाइड्रेट रहें, धूम्रपान छोड़ दें।