Page Loader
हार्दिक पांड्या को क्यों धोना पड़ा कप्तानी से हाथ? आंकड़ों के साथ जानिए
हार्दिक पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं (तस्वीर: एक्स/@hardikpandya7)

हार्दिक पांड्या को क्यों धोना पड़ा कप्तानी से हाथ? आंकड़ों के साथ जानिए

Jul 19, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर गुरुवार को बड़ी खबर आई। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान चुना गया, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल बनाए गए। टी-20 विश्व कप 2024 में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को एक खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया। बता दें कि हार्दिक को भारतीय टीम का अगला कप्तान माना जा रहा था, लेकिन अचानक से उनका नाम कट गया। आइए हार्दिक के आंकड़े और फैसले के कारणों पर प्रकाश डाल लेते हैं।

कमाल

कप्तान के तौर पर कैसे हैं हार्दिक के आंकड़े?

हार्दिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सफल भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने 16 मैचों में कप्तानी की है। 10 में टीम को जीत और 5 मैच भारतीय टीम हारी है। 1 मैच टाई रहा है। हार्दिक का जीत प्रतिशत 62.50 का है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात करें तो हार्दिक ने 45 मैच में कप्तानी करते हुए 26 में टीम को जीत दिलाई और 19 में उन्हें हार मिली है। वह गुजरात टाइटंस (GT) को चैंपियन भी बना चुके हैं।

कप्तान

लगातार न खेलना हार्दिक को पड़ा भारी? 

भारतीय टीम ने 1 जनवरी, 2023 से 19 फरवरी, 2024 तक 39 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 29 में टीम को जीत और 8 में हार मिली है। 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। हार्दिक ने 2023 में 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे और इस साल उन्होंने सिर्फ 8 मैच खेले हैं। यानी 39 मुकाबलों में वह सिर्फ 19 में टीम का हिस्सा थे। उनकी कप्तानी जाने का यह सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है।

फिटनेस

क्या फिटनेस की समस्या रही बड़ी वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर हार्दिक की फिटनेस को लेकर आशंकित थे। वह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनके कप्तान और उपकप्तान को फिटनेस या फिर चोट की कोई बड़ी समस्या हो। हार्दिक वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। 2021 के टी-20 विश्व कप में हार्दिक चोटिल होने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

जुगलबंदी 

गंभीर के साथ सूर्यकुमार की बेहतर जुगलबंदी 

सूर्यकुमार को एक स्टार खिलाड़ी बनाने में भारतीय टीम के कोच गंभीर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। IPL में मुंबई इंडियंस (MI) से पहले सूर्यकुमार, गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं। गंभीर ने सूर्यकुमार को टीम का उपकप्तान भी बनाया था। कई बार खुले मंच पर वह सूर्यकुमार की तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने ही उनका नाम 'SKY' रखा था। हार्दिक के लिए ये बातें भारी पड़ गई।