Page Loader
अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन को 'प्रवेश और निकास' की भी जानकारी दे रहा स्टाफ
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र को लेकर उठ रहे सवाल (तस्वीर: एक्स/@POTUS)

अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन को 'प्रवेश और निकास' की भी जानकारी दे रहा स्टाफ

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बढ़ती उम्र में आ रही परेशानियों को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। 81 वर्षीय बाइडन को हर कार्यक्रम से पहले उनका स्टाफ रास्ता बताने में उनकी मदद कर रहा है। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन के हर कार्यक्रम से पहले उनका स्टाफ उनको बड़े अक्षरों में जानकारी देते हैं। उनको प्रवेश और निकास मार्ग के साथ कार्यक्रम स्थल तक जाने के मार्ग की तस्वीरें भी दिखाई जाती हैं।

खुलासा

व्हाइट हाउस कार्यक्रम से पहले भेजता है दस्तावेज

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के किसी भी कार्यक्रम से पहले व्हाइट हाउस अपने कर्मचारियों को एक दस्तावेज भेजता है ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम से संंबंधित सामग्री तैयार हो सकें। हाथ लगे दस्तावेजों में राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में पोडियम तक जाने का पैदल मार्ग अलग-अलग तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया था। यहां तक कि पोडियम से कैसा दृश्य होगा, इसकी भी तस्वीर उसमें शामिल थी। यह तस्वीरें चुनाव के लिए धन जुटाने के कार्यक्रम से जुड़ी थीं।

बयान

व्हाइट हाउस ने क्या दी सफाई?

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने रिपोर्ट पर बताया कि उच्च स्तर का विवरण और सटीकता राष्ट्रपति के अग्रिम कार्य के लिए जरूरी है, चाहे राष्ट्रपति कोई भी हो। उन्होंने बताया कि ये बुनियादी चीजें हैं, जिनका उपयोग किसी आधुनिक अग्रिम टीम द्वारा किया जाता है, जिसमें उपराष्ट्रपति का कार्यालय और एजेंसियां ​​भी शामिल हैं। बता दें, राष्ट्रपति बाइडेन की बढ़ती उम्र और मानसिक स्थिति को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई रिपब्लिकन नेता सवाल उठा चुके हैं।