अमेरिका: अब किराने की दुकानों पर वेंडिंग मशीनों से खरीद सकेंगे बंदूक की गोलियां
क्या है खबर?
अमेरिका में बंदूक से होने वाली हिंसा चरम पर होने के बावजूद यहां किराने की दुकान पर गोलियां मिलनी शुरू हो गई हैं।
द टेलीग्राफ के मुताबिक, अमेरिका के 3 राज्यों में यह सुविधा शुरू की गई है, जिससे किराना दुकानों में वेंडिंग मशीन के जरिए बंदूक की गोलियां मिल रही हैं।
अलबामा, ओक्लाहोमा और टेक्सास की कुछ दुकानों में ग्राहक पेय वेंडिंग मशीन जैसे एक उपकरण पर अपना पहचान-पत्र स्कैन करके हथियारों के लिए गोलियां ले जा सकते हैं।
बंदूक
ATM जितना आसान है गोलियों को निकालना
रिपोर्ट के मुताबिक, मशीनों का निर्माण अमेरिकन राउंड्स ने किया है। उसका कहना है कि इनका उपयोग ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) जितना ही आसान है।
कंपनी की वेबसाइट में कहा गया है कि उनके स्वचालित गोला-बारूद डिस्पेंसर 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहक किसी भी समय, बिना लंबी लाइन लगाए अपनी बंदूकों के लिए गोला-बारूद खरीद सकते हैं।
कंपनी लुइसियाना और कोलोराडो सहित उन राज्यों में उपकरणों का उत्पादन जारी रखेगी जहां शिकार लोकप्रिय है।
पहचान
AI से करती है उम्र की पहचान
मशीनें खरीदार की पहचान को उसके चेहरे से मिलाने के लिए उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रौद्योगिकी, कार्ड स्कैनिंग और चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर का उपयोग करती हैं, जिससे पता चले कि खरीदार की उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
इसके बाद टच स्क्रीन के जरिए ग्राहक अपनी पसंद का गोला-बारूद चुनते हैं और मशीन के नीचे बड़े छेद से गोलियों को प्राप्त करते हैं।
बता दें, बाइडन प्रशासन ने बंदूक सुरक्षा को सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट घोषित किया है।
जानकारी
अलबामा में बंदूक से होने वाली मौतें अधिक
नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में बंदूक से होने वाली मौतों की चौथी सबसे ऊंची दर अलबामा में है। 2022 में राज्य में प्रति 1,00,000 लोगों पर बंदूक से 25.5 मौतें हुईं हैं। राज्य में कुल 1,278 मौतें हुईं हैं।