टी-20 विश्व कप: भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक
टी-20 विश्व कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के भाग लेने की संशयपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एक अहम फैसला ले सकता है। BCCI तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में पेस बैकअप के रूप में भेजने की योजना बना रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। आइये जानते हैं क्या है BCCI की योजना और ताजा अपडेट।
किस समस्या से जूझ रहे हैं बुमराह?
बुमराह विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं, ये अभी तक तय नहीं है। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से जूझ रहे हैं। बुमराह की चोट को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "बुमराह अभी टी-20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। फिलहाल मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उनको लेकर फाइनल निर्णय दो-तीन दिनों में लिया जाएगा।"
भारत के लिए कैसे फायदेमंद हो सकते हैं मलिक?
मलिक भारत के उन चुनिंदा तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 145 से ज्यादा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर उनकी रफ्तार टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में 157kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। IPL 2022 में मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे।
सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हैं सिराज
सिराज ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करने की उनकी कला उन्हें विशेष बनाती है। विदेशी दौरों पर कई यादगार जीतों में वे टीम का हिस्सा रहे हैं। खासकर टेस्ट क्रिकेट (13 मैचों में 40 विकेट) में तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। सिराज ने अब तक पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच विकेट लिए हैं। IPL में सिराज के नाम 59 विकेट दर्ज हैं।
6 अक्टूबर को पर्थ के लिए रवाना होगी भारतीय टीम
इस बीच सोमवार को एक अहम अपडेट भी सामने आया। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए 6 अक्टूबर को पर्थ के लिए रवाना होगी। टीम एक सप्ताह तक यहीं पर अभ्यास करेगी। टी-20 विश्व कप से पहले भारत अपना पहला वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। 19 अक्टूबर को भारत दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम अपने दोनों अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगी।
16 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। विश्व कप के सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेलेगी।