लंकाशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, NCA में कर रहे हैं रिहैब
नेशनल क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल सुंदर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं। काउंटी में सुंदर लंकाशायर के लिए खेलते दिखेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेलते हुए सुंदर को दाएं हाथ की दो अंगुलियों के बीच में चोट लगी थी और इसी से उबरने के लिए फिलहाल वह NCA में रिहैब कर रहे हैं।
गेमटाइम के लिए काउंटी में जा रहे हैं सुंदर- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि सुंदर अधिकर गेमटाइम हासिल करने के लिए काउंटी क्रिकेट में जा रहे हैं। सूत्र ने आगे कहा, "सुंदर पूरी तरह फिट होने की कगार पर हैं और उन्हें अब मैच खेलने की जरूरत है। वह लंकाशायर के लिए खेलने जा रहे हैं और यह मौका उनके लिए काफी शानदार साबित हो सकता है।"
लगातार चोटिल हो रहे हैं सुंदर
पिछले कुछ समय से सुंदर लगातार चोटिल हो रहे हैं। लंबे समय तक मैदान से दूर रहने के बाद सुंदर ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ भारतीय टीम में वापसी की थी। उसी सीरीज में वह चोटिल होकर फिर से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने IPL में वापसी की थी, लेकिन सीजन के बीच में ही वह चोटिल हो गए थे।
IPL 2022 में अच्छा नहीं रहा था सुंदर का प्रदर्शन
IPL 2022 की नीलामी में सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सुंदर ने नौ मैचों में 14.43 की औसत से 101 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने लगभग 40 की खराब औसत और 8.53 की इकॉनमी से केवल छह विकेट ही लिए थे। 21 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। उन्होंने टीम के पांच मैच भी मिस किए थे।
टी-20 विश्व कप टीम में मुश्किल है सुंदर को जगह मिलना
चोट के कारण सुंदर को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है क्योंकि इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उनकी उम्मीदें लगभग समाप्त ही हैं। टी-20 में सुंदर को भरोसेमंद विकल्प माना जाता है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं। फिलहाल स्पिन ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर विश्व कप के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।