
UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे शाकिब, CPL खेलेंगे
क्या है खबर?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हिस्सा ले रहे हैं और इस लीग के चलते वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले दो टी-20 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने UAE दौरे के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें शाकिब की गैरमौजूदगी में नुरुल हसन को टीम का कप्तान बनाया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
CPL
फिलहाल CPL में खेल रहे हैं शाकिब
शाकिब को BCB ने 04 अक्टूबर तक नोन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दिया है, जिसके चलते वह अभी भी CPL में खेलना जारी रखेंगे।
शाकिब CPL में अमेजन वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था।
बता दें शम्सी नेशनल ड्यूटी के चलते लीग के बीच में से ही हट गए थे।
शाकिब अब UAE दौरे के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में उपलब्ध रहेंगे।
वापसी
चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं नुरुल
विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। वह उंगली की चोट के कारण जिम्बाब्वे का दौरा मिस कर चुके हैं। इसके अलावा नुरुल एशिया कप 2022 में भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
नुरुल के अलावा सौम्य सरकार भी टीम में लौटे हैं, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को भी टीम में शामिल किया गया है।
कार्यक्रम
25 और 27 सितंबर को दो टी-20 खेलेगी बांग्लादेश
पिछले हफ्ते BCB के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने बताया था कि बारिश के कारण बांग्लादेश की तैयारियां प्रभावित हो रही थी, जिस चलते UAE में ट्रेनिंग के साथ-साथ टी-20 सीरीज खेलने की योजना बनाई गई थी।
बांग्लादेश को गुरुवार (22 सितंबर) को शाम 5:30 बजे दुबई के लिए रवाना होना है, जबकि उन्हें मेजबान के खिलाफ क्रमशः 25 और 27 सितंबर को दो टी-20 मैच खेलने हैं।
इसके बाद 28 सितंबर को बांग्लादेश के स्वदेश लौटने की उम्मीद है।
जानकारी
UAE दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम: नुरुल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, मुस्ताफिजुर रहमान, एम सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शान्तो, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार और रिशद हुसैन।
त्रिकोणीय सीरीज
UAE के बाद न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी बांग्लादेश
UAE के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है।
07 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भी बांग्लादेश की वही टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जो इस समय विश्व कप के लिए चुनी गई है।
यह दौरा भी विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है।