4-5 हफ्ते में मैदान पर वापसी कर सकते हैं भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय से मैदान से दूर हैं और फिलहाल उनकी वापसी होती दिख भी नहीं रही है। दीपक को मैदान में वापसी करने के लिए अब भी पांच सप्ताह का समय लग सकता है। हाल ही में दीपक ने शादी की है और इस दौरान वह नाचते भी दिखे थे, लेकिन फिलहाल वह पूरी लय में गेंदबाजी करने लायक फिट नहीं हो पाए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
फिलहाल चार से पांच ओवर्स की गेंदबाजी कर रहे हैं चाहर
हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे चाहर फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और एक बार में चार से पांच ओवर की गेंदबाजी भी कर रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चाहर ने कहा, "मेरी रिकवरी काफी शानदार चल रही है और मुझे लग रहा है कि मैच के लिए पूरी तरह फिट होने में मुझे अभी चार से पांच सप्ताह का और समय लग जाएगा।"
दोहरी चोट के चलते लंबे समय से बाहर हैं चाहर
फरवरी की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चाहर को चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर हुए थे। ऐसी उम्मीद की गई थी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती कुछ मैच मिस करने के बाद वापसी कर ले जाएंगे। हालांकि, रिहैब के दौरान वह दोबारा चोटिल हो गए जिससे उनके IPL में वापसी की सारी उम्मीदें समाप्त हो गई थीं। चाहर IPL 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
IPL 2022 में 14 करोड़ रुपये में बिके थे चाहर
IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर को 14 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। नीलामी से पहले चेन्नई ने ही चाहर को रिलीज किया था, लेकिन उन्हें वापस लाने के लिए बड़ी राशि खर्च की गई थी। चाहर चेन्नई के लिए कितने महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि IPL इतिहास में पहली बार चेन्नई ने किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपये अधिक की बोली लगाई थी।
चाहर के लिए मुश्किल होगी भारतीय टीम में वापसी
चोट के कारण मैदान से बाहर होने से पहले तक चाहर भारत के लिए टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर खेल रहे थे। स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर चाहर ने लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल की है। अगस्त में होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले वह वापसी नहीं कर सकेंगे और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें सीधे टीम में लिया जाएगा अथवा नहीं।