Page Loader
एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान डिज्नी+ हॉटस्टार को मिली रिकॉर्ड व्यूअरशिप
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हॉटस्टार को मिली रिकॉर्ड व्यूअरशिप

एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान डिज्नी+ हॉटस्टार को मिली रिकॉर्ड व्यूअरशिप

Aug 29, 2022
06:31 pm

क्या है खबर?

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट का मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। बीते रविवार (28 अगस्त) को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। यह मैच अंत तक रोमांचक बना रहा। मैच का प्रसारण OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच के दौरान डिज्नी+ हॉटस्टार को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली है।

व्यूअरशिप

हॉटस्टार को मिली 1.3 करोड़ व्यूअरशिप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हॉटस्टार को 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ व्यूअरशिप मिली है। बता दें कि डिज्नी+ हॉटस्टार इस इवेंट का भारत में आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर था। बड़े तादाद में लोगों ने हॉटस्टार पर यह मैच देखा। दूसरी ओर क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग के लिए प्रसिद्ध 'दाराज क्रिकेट ऐप' पर भी 1.3 करोड़ से अधिक पाकिस्तानी दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया।

प्रसारण

विभिन्न देशों में इन चैनलों पर हो रहा एशिया कप का प्रसारण

भारत में एशिया कप 2022 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और DD स्पोर्ट्स पर हो रहा है। पाकिस्तान की बात करें तो इस टूर्नामेंट को दर्शक PTV स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे। बांग्लादेश में गाजी टीवी, ऑस्ट्रेलिया में Fox स्पोर्ट्स, न्यूजीलैंड में Sky स्पोर्ट्स और साउथ अफ्रीका में SuperSport network पर लोग मैच का आनंद उठा सकते हैं। UK में Sky स्पोर्ट्स नेटवर्क और अफगानिस्तान में Ariana TV पर इस सीरीज का प्रसारण हो रहा है।

जश्न

कार्तिक आर्यन ने खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से मनोरंजन जगत के सितारे भी उत्साहित हैं। कई कलाकारों ने भारत की जीत पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं दुआ करता रहता हूं कि भारत लगातार जीतता रहे।' शेयर किए गए वीडियो में उनकी सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' का गाना सुनाई दे रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए कार्तिक आर्यन का पोस्ट

बॉलीवुड सितारे

इन सितारों ने भी भारतीय टीम को दी जीत की बधाइयां

भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने भी इस जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया। अनन्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आयुष्मान के साथ थिरकती दिखी हैं। अर्जुन रामपाल ने जीत के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के प्रति आभार जताया है। रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर पोस्ट में टीम इंडिया को बधाई दी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कुछ इस तरह अनन्या और आयुष्मान ने किया सेलिब्रेट

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' 2 सितंबर को सीधे डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। खबरों की मानें तो हॉटस्टार ने 180 करोड़ रुपये में इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। तमन्ना भाटिया की 'बबली बाउंसर' भी 23 सितंबर को हॉटस्टार पर आएगी।