
भारत बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 सीरीज में दर्शकों के लिए CAB ने किया BCCI से अनुरोध
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जानी है। राज्य सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों के आने का रास्ता साफ हो गया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टिकट नहीं बेचने का फैसला लिया है।
अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने BCCI से सीरीज के लिए दर्शकों को आने देने का निवेदन किया है।
बयान
BCCI से किया है निवेदन, सकारात्मक जवाब का है इंतजार- CAB
CAB ने हाल ही में एक मीटिंग की थी और इसके बाद जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि मीटिंग में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज को होस्ट करने को लेकर बातचीत की गई।
आगे बताया गया, "सदस्यों को बताया गया है कि CAB ने BCCI से सीरीज में दर्शकों को आने देने का निवेदन किया है। BCCI के जवाब का इंतजार है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक होगा।"
BCCI
टी-20 सीरीज के लिए टिकट नहीं बेचना चाहती है BCCI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज अहमदाबाद में दर्शकों के बिना खेली जा रही है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने सीरीज शुरु होने से पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी।
लोगों की उम्मीद थी कि कोलकाता में दर्शक देखने को मिलेंगे, लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात से इंकार किया था। गांगुली ने कहा था कि राज्य सरकार से छूट मिलने के बावजूद हम सीरीज के लिए टिकट नहीं बेचेंगे।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आए थे दर्शक
पिछले साल नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में BCCI ने कोई पाबंदी नहीं लगाई थी। सीरीज के पांच मैच पांच अलग-अलग शहरों में खेले गए थे। इसके विपरीत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज एक और टी-20 सीरीज भी एक ही मैदान में खेली जा रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में हुए टी-20 मैच के अलावा कानपुर और मुंबई में हुए टेस्ट मैच में भी दर्शक मौजूद थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिलहाल चल रही वनडे सीरीज को भारत ने एक मैच शेष रहते ही अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले दो वनडे लगातार जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला जाना है।
इसके बाद दोनों टीमें टी-20 सीरीज के लिए कोलकाता निकल जाएंगी। 16 फरवरी के पहले मैच के बाद 18 को दूसरा और 20 फरवरी को अंतिम मैच खेला जाएगा।