IPL को ढाई महीने का विंडो मिलने की ICC के पास शिकायत करेगी PCB
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग बन चुकी है और इसका आयोजन लगभग दो महीने की अवधि में होता है। आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस लीग के लिए ढाई महीने का विंडो तलाश रही है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी किया है कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की अगली कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराएंगे।
हर संभव तरीके से करेंगे इसे चैलेंज- राजा
PCB चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि भले ही IPL विंडो को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह इस मामले पर अपनी राय देंगे। उन्होंने आगे कहा, "मेरी राय साफ है कि यदि वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ होता है तो इसका प्रभाव हम पर पड़ेगा। हम हर संभव तरीके से इसको चैलेंज करेंगे और अपने प्वाइंट को ताकतवर रूप से ICC के सामने रखेंगे।"
शाह ने दिया था ढाई महीने के आधिकारिक विंडो का बयान
PCB का यह बयान तब आया है जब BCCI सेक्रेटरी जय शाह कंफर्म कर चुके हैं कि 2024 से 2031 के ICC कार्यक्रम में IPL को आधिकारिक तौर पर ढाई महीने का विंडो मिलेगा। शाह ने कहा था, "अगले फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में IPL को आधिकारिक तौर पर ढाई महीने का विंडो मिलेगा ताकि दुनिया के सभी टॉप क्रिकेटर्स लीग में हिस्सा लेने के लिए आ सकें। हमने तमाम बोर्ड्स और ICC के साथ बात कर ली है।"
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बनी है IPL
हाल ही में IPL के अगले पांच सालों के मीडिया अधिकार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये में बिके हैं। इस बार बोर्ड ने टीवी और डिजिटल के अधिकार अलग-अलग बेचे हैं। टीवी अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में स्टार इंडिया ने तो वहीं वायकॉम-18 ने डिजिटल अधिकारों को 23,758 करोड़ रुपये में हासिल किया है। एक मैच के लिए BCCI को लगभग 108 करोड़ रुपये मिलेंगे और यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग हो गई है।
भविष्य में IPL के मैचों की संख्या में होगा इजाफा
IPL 2022 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो नई टीमें खेली थी। पहली बार हिस्सा लेने वाली GT चैंपियन बनी थी और सीजन में कुल 74 मैच खेले गए थे। अगले दो सीजन (2023-2024) में भी इतने ही मैच खेले जाने हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक मैचों की संख्या 2027 तक 94 तक (2025-2026 में 84) बढ़ाई जा सकती है।