Page Loader
एशिया कप 2022, पाकिस्तान बनाम हांगकांग: मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े
पाकिस्तान और हांगकांग को मिली है अपने-अपने पहले मैच में हार

एशिया कप 2022, पाकिस्तान बनाम हांगकांग: मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और महत्वपूर्ण आंकड़े

Sep 02, 2022
07:17 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के छठे मैच में पाकिस्तान का मुकाबला 02 सितंबर को हांगकांग से होना है। ग्रुप-A में मौजूद इन दोनों टीमों को अपने-अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। अब शुक्रवार को होने वाला यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में प्रवेश कर लेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

एशिया कप में तीनों बार जीती है पाकिस्तान

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान का सामना अभी तक हांगकांग से नहीं हुआ है। हालांकि, वनडे मैचों में तीन भिड़ंत हुई है और तीनों बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। पहली बार 2004 में हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने 173 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं 2008 के एशिया कप में पाकिस्तान ने 155 रन से जीत हासिल की थी। इसके अलावा पिछले एशिया कप (2018) में पाकिस्तान ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया था।

हांगकांग

ऐसी हो सकती है हांगकांग की टीम

हांगकांग को कप्तान निजाकत खान और बाबर हयात से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। भारत के खिलाफ निजाकत कुछ खास नहीं कर सके थे। हालांकि, बाबर ने उम्दा बल्लेबाजी की थी। वह पॉवरप्ले के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तेज गति से रन बटोरना चाहेंगे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में एहसान खान पर दारोमदार रहेगा, जो डेथ ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी करते हैं। संभावित एकादश: मुर्तजा, निजाकत (कप्तान), हयात, किनचित, एजाज, मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान, अरशद, एहसान, गजानफर और आयुष।

पाकिस्तान

इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान

पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण मैच में अपने कप्तान बाबर आजम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वहीं फखर जमान भी इस बल्लेबाजी क्रम में अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपनी अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। गेंदबाजी में अगर नसीम शाह कुछ अनफिट रहते हैं तो उनके स्थान पर मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है। फिट होने की स्थिति में वह खेलते हुए दिखेंगे। संभावित एकादश: बाबर (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), जमान, इफ्तिखार, खुशदिल, आसिफ, शादाब, नवाज, नसीम/हसनैन, रऊफ और दहानी।

आंकड़े

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान) और स्कॉट मैककेनी। बल्लेबाज: बाबर हयात, बाबर आजम (कप्तान) और फखर जमान। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नवाज और शादाब खान और यासिम मुर्तजा। गेंदबाज: शहनवाज दहानी, हरिस रऊफ और एहसान खान पाकिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला यह मैच 02 सितंबर (शुक्रवार) को शारजाह में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।