
एशिया कप 2022: स्लो ओवर रेट के चलते भारत और पाकिस्तान पर लगा भारी जुर्माना
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच पांच विकेट से जीत लिया हो लेकिन जीत के बावजूद टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, 28 अगस्त को खेले गए मुकाबले के लिए भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान पर भी इतना ही जुर्माना तय हुआ है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
बाबर और रोहित ने मानी गलती
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है।
दोनों टीमों ने निर्धारित समय तक दो-दो ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी जेफ क्रो ने टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टीम पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
नियम
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं।
इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में जीता था भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 के स्कोर पर ढेर हुई थी। रिजवान (43) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कोहली (35), रविंद्र जडेजा (35) और हार्दिक (33*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
ग्रुप-A
आज हांगकांग से मुकाबला खेलेगी भारत
पहला मुकाबला जीत चुकी भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में आज (31 अगस्त) हांगकांग से भिड़ेगी। अगर भारत यह मैच जीत लेती है तो ग्रुप-A से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
दूसरी तरफ पहला मैच गंवाने वाली पाकिस्तान अब अपने दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ 02 सितंबर को खेलेगी। पाकिस्तान भी अगर अपना अगला मैच जीतती है तो अगले राउंड में प्रवेश कर लेगी।