श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेलेगा भारत, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने की पुष्टि
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपना तीसरा डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने के लिए तैयार दिख रहा है। मार्च की शुरुआत में भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में एक मैच डे-नाइट होगा।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है भारत बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलेगा।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बयान
बेंगलुरु में होगा डे-नाइट टेस्ट का आयोजन- गांगुली
Sportstar के साथ इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, "डे-नाइट टेस्ट का आयोजन बेंगलुरु में होने वाला है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए फिलहाल हमने सभी मैदान फाइनल नहीं किए हैं, लेकिन हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।"
श्रीलंका का दौरा फरवरी के अंत में टेस्ट सीरीज से शुरु होना था, लेकिन अब इसे टी-20 सीरीज के साथ शुरु किया जाएगा। इससे BCCI को भी तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिला है।
डे-नाइट टेस्ट
नवंबर 2019 में भारत ने कोलकाता में खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। 2020 में कोई मैच नहीं खेल पाने के बाद उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला था।
BCCI लगातार यह कहती आ रही है कि वह अपने होम कैलेंडर में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट जरूर जोड़ेंगे। इसके साथ ही अब तो भारत विदेशों में भी डे-नाइट टेस्ट खेलने लगा है।
टेस्ट सीरीज
टेस्ट सीरीज के लिए तय नहीं हैं मैदान
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के मैच मोहाली और धर्मशाला में खेले जाएंगे, लेकिन फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए मैदान घोषित नहीं हुए हैं। पिछले शेड्यूल के हिसाब से पहला टेस्ट मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में खेला जाना था।
हालांकि, डे-नाइट टेस्ट से सीरीज की शुरुआत के लिए पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा सकता है। यह भी हो सकता है कि सीरीज के आखिरी मैच को डे-नाइट कराया जाए।
विराट कोहली
कोहली के 100वें टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश करेगा बोर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट की उपलब्धि को हासिल करने की दहलीज पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही कोहली अपने 100 टेस्ट पूरे कर लेंगे। बोर्ड जरूर कोशिश करेगा कि वे दिग्गज खिलाड़ी विराट के 100वें टेस्ट को यादगार बनाएं।
कोहली का 100वां टेस्ट डे-नाइट होगा या नहीं यह तय नहीं है क्योंकि यदि पहला टेस्ट मोहाली में हुआ तो ओस के कारण इसे डे-नाइट करा पाना बेहद मुश्किल होगा।