
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, हरमनप्रीत ने लगाया बड़ा शतक
क्या है खबर?
कैंटरबरी में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद शतक (143*) की मदद से पांच विकेट खोकर 333 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 45वें ओवर में 245 पर ऑलआउट हो गई।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीती भारतीय टीम
शफाली वर्मा (8) और यास्तिका भाटिया (26) के जल्द आउट होने के बाद स्मृति मंधाना (40) और हरमनप्रीत ने अच्छी पारियां खेली। शतक लगाने के साथ-साथ हरमनप्रीत ने हरलीन देओल (58) के साथ साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में रेणुका ठाकुर (4/57) की आक्रामक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 47 तक तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी इंग्लैंड ने नियमित विकेट खोए और डेनिएल व्याट (65) के अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत की महिला टीम ने 23 साल के लंबे समय के बाद इंग्लैंड में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। हरमनप्रीत 21वीं सदी में इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं।
शतक
हरमनप्रीत ने लगाया पांचवा शतक
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 111 गेंदों में 143* रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके और चार छक्के शामिल थे।
उन्होंने अपनी आखिरी 11 गेंदों में 43 रन बनाए।
हरमनप्रीत ने अपना पांचवां वनडे शतक दर्ज किया और अपना दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर भी बनाया। उनके नाम अब 38.58 की औसत से 3,318 रन हो गए हैं।
वनडे रन के मामले में वह लिजेल ली (3,315) और सोफी डिवाइन (3,252) से आगे निकल गईं है।
सर्वोच्च स्कोर
वनडे में भारतीय महिलाओं ने दर्ज किया दूसरा सर्वोच्च स्कोर
भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है। यह स्कोर (333/5) अब केवल 2017 में आयरलैंड महिला के खिलाफ हासिल किए गए 358/2 से पीछे है।
वनडे क्रिकेट में चौथी बार भारत की महिला टीम ने 300 से अधिक के स्कोर को पार करने में सफलता हासिल की है।
यह पहला मौका है जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रनों से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था।
उपलब्धि
3,000 वनडे रन वाली तीसरी भारतीय महिला बनी स्मृति मंधाना
भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।
वह अब वनडे मैचों में 3,000 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। उनके नाम अब 43.18 की औसत से 3,023 रन हैं।
वह मिताली राज और हरमनप्रीत के बाद 3,000 से अधिक रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं।
वह 3,000 से अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेट में 22वीं बल्लेबाज भी हैं।
जानकारी
रेणुका सिंह ने झटके चार विकेट
रेणुका सिंह ने अपने 10 ओवरों में 57 रन देकर चार विकेट लिए। यह वनडे करियर में दूसरी बार उन्होंने चार विकेट लिए हैं। रेणुका के अब छह वनडे में 17.07 की औसत से 14 विकेट हो गए हैं।