भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
पहले टी-20 मुकाबले में शिकस्त झेलने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मुकाबले में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरा टी-20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज में परिणाम के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है, जिसे मेजबान टीम हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बुमराह की वापसी लगभग तय
मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे। उनका दूसरे मैच में खेलना लगभग तय है। बुमराह की वापसी से निश्चित तौर पर गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी। ऐसे में उमेश यादव टीम से बाहर हो जाएंगे। दूसरी तरह भारत के बल्लेबाजी विभाग में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, अक्षर, कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल, भुवनेश्वर, बुमराह और चहल।
बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। कप्तान आरोन फिंच अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में कैमरन ग्रीन ने प्रभावित किया है। वह दूसरे टी-20 में भी पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे। जीत कर आई हुई कंगारू टीम दूसरे मुकाबले में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), ग्रीन, स्मिथ, मैक्सवेल, इंगलिस, डेविड, वेड (विकेटकीपर), कमिंस, एलिस, जैम्पा और हेजलवुड।
अब तक भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किए और एक मैच बेनतीजा रहा। दोनों टीमों के बीच नौ द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपने घर पर पिछले चार टी-20 मैच में हार झेली है।
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर कुल 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में इस स्टेडियम में अब तक कुल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से दो में टीम को जीत (इंग्लैंड, 2017 और बांग्लादेश, 2019) मिली है और दो में हार (श्रीलंका, 2009 और न्यूजीलैंड, 2016) का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस स्टेडियम पर अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और मैथ्यू वेड। बल्लेबाज: आरोन फिंच, विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या और ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: एडम जैम्पा, नाथन एलिसऔर जसप्रीत बुमराह। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 23 सितंबर (शुक्रवार) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।