Page Loader
पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर सकते हैं मोईन अली
टी-20 टीम के उप-कप्तान हैं मोईन अली (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

पाकिस्तान दौरे पर टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर सकते हैं मोईन अली

लेखन Neeraj Pandey
Aug 31, 2022
03:18 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम लगभग 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। सितंबर में होने वाले इस दौरे पर सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में मोईन अली इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर चोटिल हैं और मोईन लिमिटेड ओवर्स में इंग्लैंड के उप-कप्तान हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

कप्तानी

कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं मोईन

The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान दौरे के लिए जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को आराम दिया जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो मोईन कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार होंगे। आपको बता दें कि मोईन मूलरूप से पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं और उनके पिता काफी समय पहले इंग्लैंड में जाकर बस गए थे। पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर मोईन काफी भावुक हैं।

पुरानी घटना

नासिर होसैन की तरह मोईन को मिल सकता है बेहतरीन समर्थन

यदि मोईन अली इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर पाकिस्तान दौरे पर जाते हैं तो उनके लिए यह दौरा और भी भावुक हो जाएगा। कुछ इसी तरह नासिर होसैन ने 2001-02 में भारत आकर इंग्लैंड की कप्तानी की थी। उस दौरान वह चेन्नई गए थे जो उनके परिजनों का मूल निवास हुआ करता था। दौरे पर होसैन को बेहतरीन समर्थन मिला था और फैंस ने उन्हें काफी अच्छा महसूस कराया था।

2021

पिछले साल पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुकी है इंग्लैंड

पिछले साल अक्टूबर 2021 में भी इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों के साथ पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी। दौरे से ठीक पहले इंग्लिश टीम ने कोरोना के बीच मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दौरा रद्द करने का फैसला किया था। इंग्लैंड से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान में सीरीज नहीं खेली थी। हालांकि, इस साल पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी।

शेड्यूल

ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 से हो जाएगी। इसके बाद 22, 23 और 25 सितंबर को अगले तीन टी-20 खेले जाएंगे। शुरुआती चार टी-20 लाहौर के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं 28, 30 सितंबर और 02 अक्टूबर को आखिरी तीन टी-20 होंगे। ये तीन टी-20 मैच कराची के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सभी मैच पाकिस्तान के समयानुसार शाम 07: 30 बजे से शुरू होंगे।