आर्चर बनाम बुमराह: टेस्ट में कौन बेहतर? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
क्या है खबर?
कई महान खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद पिछले एक दशक में सभी फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी में काफी गिरावट आई है।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में आए कुछ नए गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का ग्राफ उठाया है।
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के रूप में दो ऐसे ही युवा तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेटमें अपनी छाप छोड़ी है।
टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर दोनों की तुलना।
जसप्रीत बुमराह
ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
छोटे फॉर्मेट के साथ अपना करियर शुरु करने वाले बुमराह ने 2018 में अपना टेस्ट पदार्पण किया था।
लगभग दो साल के अपने टेस्ट करियर में 26 वर्षीय बुमराह ने 14 मैच खेले हैं और 68 विकेट हासिल किए हैं।
9/86 का बेस्ट रखने वाले बुमराह का टेस्ट में औसत 20.33 का है।
बुमराह ने टेस्ट में पांच बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट भी हासिल किए हैं।
जोफ्रा आर्चर
आर्चर ने पिछले साल किया टेस्ट डेब्यू
2019 एशेज सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में आर्चर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
स्टीव स्मिथ को लगातार घातक बाउंसर फेंकने और उन्हें चोटिल कर देने के बाद आर्चर काफी तेजी के साथ मशहूर हुए थे।
भले ही इंग्लैंड urn नहीं हासिल कर सकी, लेकिन आर्चर को सीरीज़ का खोज कहा गया।
उन्होंने अब तक खेले 10 टेस्ट में 29.21 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।
घर में प्रदर्शन
बुमराह ने घर में नहीं खेला है कोई टेस्ट
भले ही दोनों गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में काफी नए हैं, लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि उनका भविष्य काफी उज्जवल है।
इंग्लैंड के आर्चर ने अपने ज़्यादातर मैच घर में ही खेले हैं। उन्होंने घर में 30 विकेट हासिल किए हैं और बाकी के तीन बाहर खेले टेस्ट में आए हैं (इसमें पाकिस्तान के खिलाफ आज से शुरु हुआ दसरा टेस्ट शामिल नहीं है।
बुमराह ने अब तक घर में कोई टेस्ट नहीं खेला है।
योगदान
मैच जिताने में कैसा रहा है योगदान
अब तक बुमराह और आर्चर ने अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
आर्चर की मौजूदगी में इंग्लैंड ने अब तक चार टेस्ट जीते हैं और इसमें आर्चर ने 20.78 की औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं।
बुमराह का योगदान ज़्यादा महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि उन्होंने 13.19 की औसत के साथ उन टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं।
जिस टेस्ट में बुमराह ने पारी में पांच विकेट लिया है उसे भारत हारी नहीं है।