वसीम अकरम ने IPL को बताया विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग है। उनका कहना है कि लीग में जितना पैसा लगाया गया है वह इसे अन्य टी-20 टूर्नामेंट्स से कहीं बेहतर बनाता है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के गेंदबाजी सलाहकार रह चुके अकरम ने अपने देश में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और (IPL) के बीच के अंतर को भी समझाया है।
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है IPL- अकरम
तनवीर अहमद के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अकरम ने कहा, "PSL और IPL में अंतर है। पिछले 5-6 सालों में काफी अंतर आया है। उन्होंने ढेर सारा पैसा लगाया है। IPL विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है।"
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पैसा लगाने पर अकरम ने की BCCI की तारीफ
अकरम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की IPL से हुई कमाई को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लगाने के लिए तारीफ की और कहा कि इससे हाल में घरेलू टैलेंट्स को सामने लाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, "खिलाड़ी खरीदने के लिए टीमों का बजट 60-80 करोड़ के करीब होता है। भारतीय पैसा हमारे पैसे का दोगुना होता है। जब इस तरह के पैसे पर लाभ कमाया जाता है तो BCCI इसे फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापस लगाती है।"
गेंदबाजी के मामले में अकरम ने PSL को बताया था IPL से बेहतर
अकरम ने पिछले महीने बासित अली के साथ यूट्यूब चैट पर कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों ने उनसे PSL को गेंदबाजी के मामले में IPL से बेहतरीन टूर्नामेंट बताया था। हालांकि, उन्होंने उसी चैट में कहा था कि दोनों लीग्स में तुलना करना सही नहीं होगा। उनका मानना था कि 12 सीजन पूरे कर चुकी IPL के साथ पांच सीजन पुरानी PSL की तुलना नहीं हो सकती है।
अकरम कर चुके हैं IPL और PSL दोनों में युवा गेंदबाजों को निखारने का काम
2010 में अकरम को KKR का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था और वह लंबे समय तक इस पद पर बने रहे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव अपनी सफलता का श्रेय अकरम को देते आए हैं। PSL में भी काम कर चुके अकरम को मोहम्मद आमिर और जुनैद खान जैसे तेज गेंदबाजों की खोज करने के लिए जाना जाता है। अकरम को कमेंट्री करते हुए भी देखा जाता है।
अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अकरम
104 टेस्ट में 414 और 356 वनडे में 502 विकेट लेने वाले अकरम दोनों फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी हैं। वनडे क्रिकेट में वह विश्व के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।