
40-50 ओवरों के बीच सबसे अच्छी स्ट्राइक-रेट रखने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम को सफलता हासिल करने के लिए एक बेहतरीन प्लानिंग की जरूरत होती है।
बल्लेबाजी के समय टीमें शुरुआती 10 और अंतिम के 10 ओवरों का सबसे ज़्यादा फायदा उठाने की कोशिश करती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि टीमें अंतिम के 10 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर सेट करती हैं।
इसी कड़ी में एक नजर अंतिम के 10 ओवरों में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक-रेट रखने वाले पांच भारतीय बल्लेबाजों पर।
#1
130 से ज़्यादा थी अंतिम 10 ओवरों में युवराज की स्ट्राइक-रेट
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह मध्यक्रम में खेलने आते थे और कई मौकों पर उन्होंने भारत के लिए मैच की फिनिश बेहतरीन तरीके से की है।
युवराज ने अंतिम के 10 ओवरों में 136.62 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।
पूरे वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 304 मैचों में 8,701 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 87.68 का रहा है जो कि काफी अच्छा है।
#2
कई बार पारी के अंत तक जमे रहे हैं तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर के अधिकतर मैच ओपनर के रूप में खेले।
हालांकि, 463 वनडे मैचों के करियर में उन्होंने कई बार पारी के अंत तक भी बल्लेबाजी की है।
सचिन ने अंतिम के 10 ओवरों में 139.02 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 86.24 की स्ट्राइक-रेट के साथ 18,426 रन बनाए हैं।
#3
विध्वंसक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं पठान
युसुफ पठान को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ही जाना जाता है और भले ही भारत के लिए 57 वनडे में उन्होंने 810 रन ही बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट काफी बढ़िया रहा है।
पठान ने अंतिम के 10 ओवरों में 139.67 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।
हालांकि, पठान ने भारत के लिए केवल दो शतक और तीन अर्धशतक ही लगाए हैं।
उनका करियर स्ट्राइक-रेट 113.6 का रहा है।
#4
150 के करीब है वर्तमान भारतीय कप्तान का स्ट्राइक-रेट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं।
कोहली भले ही तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन उनके पास पारी को समाप्त करने की क्षमता है।
भारतीय कप्तान ने आखिरी के 10 ओवरों में 149.87 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।
कोहली ने 248 वनडे में 93.25 की स्ट्राइक-रेट के साथ 11,867 रन बनाए हैं।
#5
सबसे बेहतरीन है रोहित का स्ट्राइक-रेट
वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है।
शतक पूरा करने के बाद रोहित के बल्लेबाजी करने का तरीका बदल जाता है और वह अपनी इच्छानुसार बाउंड्री लगाते हैं।
आखिरी के 10 ओवरों में रोहित 150.93 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाते हैं।
अपने करियर में रोहित ने 224 वनडे में 9,115 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 88.93 का रहा है।