इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई है। 25 वर्षीय खिलाड़ी को बॉयो-सेक्योर वातावरण से बाहर निकलने के लिए दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, एश्ले जाइल्स की अगुवाई में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें लगभग 15,000 पौंड (लगभग 14 लाख रूपये) का जुर्माना और लिखित चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया।
सुनवाई के दौरान मौजूद रहे ये लोग
सुनवाई में आर्चर के एजेंट टॉम हारवुड भी शामिल थे जो प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के रिप्रजेंटेटिव हैं। इसके अलावा ECB के डॉयरेक्टर ऑफ इंग्लैंड क्रिकेट ऑपरेशन जॉन कार भी मौजूद रहे। आर्चर द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करने और समय पर ही लोगों से मांफी मांग लेने के कारण पैनल ने उन पर बड़ी पेनल्टी नहीं लगाई। इससे पहले आर्चर ने अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी ली थी और इसी कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
21 जुलाई को दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे आर्चर- ECB
जोफ्रा 21 जुलाई को वापस टीम के साथ जुड़ेंगे। ECB ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "17 जुलाई, शुक्रवार की शाम को हुई अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर पर जुर्माना लगाया गया है और उन्हें लिखित में ऑफिशियल चेतावनी दी गई है। सोमवार 13 जुलाई को वह बिना अनुमति के घर चले गए थे और उन्होंने बॉयो-सेक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने की बात स्वीकार कर ली थी।"
अपनी गलती स्वीकार करके आर्चर ने तुरंत मांगी थी मांफी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर जाते समय आर्चर अपने फ्लैट पर गए थे। हालांकि, इस घटना के बाद उन्होंने मांफी मांगते हुए कहा था, "मैंने केवल खुद को ही नहीं बल्कि पूरी टीम और मैनेजमेंट को खतरे में डाला है। मैं अपने कर्म की पूरी सजा को स्वीकार करता हूं और मैं बॉयो-सेक्योर वातावरण के सभी लोगों से मांफी मांगना चाहता हूं।" आर्चर को अपने किए पर काफी पछतावा हो रहा था।
तीसरे टेस्ट में वोक्स या कुर्रन बनाएंगे आर्चर के लिए जगह
दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को आराम देने और आर्चर के इस तरह बाहर हो जाने के बाद क्रिस वोक्स और सैम कुर्रन दोनों को मौका दिया गया है। पहली पारी में बल्लेबाजी में दोनों कुछ नहीं कर सके और अभी तक उन्हें ज़्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। हालांकि, तीसरे टेस्ट में वोक्स या कुर्रन में से कोई एक आर्चर के लिए जगह बनाएगा। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।