इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के साथ ही कोरोना के कारण लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज ने मेज़बान टीम को चार विकेट से हराते हुए सीरीज़ की शुरुआत शानदार तरीके से की है। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले जो रूट दूसरे टेस्ट में लौटेंगे और टीम की कमान संभालेंगे। पढ़ें मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।
मैदान, पिच रिपोर्ट, टीवी इंफो और समय
मैच 16-20 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। इस मैदान पर विकेट प्रायः बल्लेबाजों को ज़्यादा मदद देती है। हालांकि, यह भी ध्यान में रखना होगा कि मैनचेस्टर का मौसम तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट हासिल करने में मदद देगा। मैच को सोनी नेटवर्क या फिर सोनीलिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।
ब्रॉड की हो सकती है टीम में वापसी
पहले टेस्ट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मार्क वुड को उतारे जाने पर लोगों ने खूब सवाल खड़े किए थे। हालांकि, दूसरे टेस्ट में ब्रॉड प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो रूट की वापसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि जो डेन्ली टीम से बाहर होंगे। डेन्ली अपनी पिछली आठ टेस्ट पारियों में 40 का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
वेस्टइंडीज नहीं करना चाहेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव
पहले टेस्ट के दौरान वेस्टइंडीज ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मध्यक्रम के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड की 95 रनों की पारी की बदौलत उन्होंने मैच अपने नाम किया था। तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने भी नौ विकेट चटकाते हुए मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किया था। पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेइंग इलेवन में कप्तान जेसन होल्डर कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
रूट, रोच और एंडरसन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जो रूट (7,599) के पास पूर्व इंग्लिश बल्लेबाजों कोलिन काउड्रे (7,624), इयान बेल (7,624) और माइक अथर्टन (7,728) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। पहले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सकने वाले केमार रोच को 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए सात विकेट की जरूरत होगी। जेम्स एंडरसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला इंग्लिश गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11
विकेटकीपर: शे होप। बल्लेबाज: जर्मेन ब्लैकवुड, जो रूट, डॉमिनिक सिब्ली और जैक क्रॉव्ली। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेसन होल्डर (उप-कप्तान) और रोस्टन चेज। गेंदबाज: शैनन गैब्रिएल, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर।