
आज ही के दिन खेला गया था क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक विश्व कप फाइनल
क्या है खबर?
14 जुलाई की तारीख इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के साथ पूरे विश्व में फैले क्रिकेट के चाहने वालों के लिए यादगार है।
आज ही के दिन 2019 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 2019 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल खेला गया था।
50 ओवरों का मुकाबला टाई रहने के बाद सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ था और इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के लिए विजेता घोषित किया गया था।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 241 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 29 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।
हालांकि, हेनरी निकल्स (55) ने केन विलियमसन (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।
रॉस टेलर (15) ने अपना विकेट जल्दी गंवाया और न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाने लगी।
टॉम लाथम (47) ने किसी तरह अपनी टीम को 241/8 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने 3-3 विकेट लिए।
इंग्लैंड
स्टोक्स और बटलर ने संभाली इंग्लैंड की पारी
242 के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 24वें ओवर तक 86 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन जोड़ डाले।
बटलर 60 गेंदों में 59 रन बनाकर 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए।
196 पर पांचवां विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49वें ओवर की समाप्ति पर 227/8 हो चुका था।
टाई
स्टोक्स और भाग्य ने टाई कराया मैच
इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी।
पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया, लेकिन तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने छक्का लगा दिया।
चौथी गेंद पर स्टोक्स ने दो रन दौड़े और थ्रो उनके बल्ले पर लगकर चार रन के लिए चली गई जिस पर उन्हें छह रन मिले।
पांचवीं गेंद पर आदिल रशीद रन आउट हुए और आखिरी गेंद मार्क वुड भी रन आउट हुए, लेकिन मैच टाई हो चुका था।
सुपर ओवर
इस तरह सुपर ओवर भी रहा टाई
नाबाद 84 रन बनाकर मैच टाई कराने वाले स्टोक्स को बटलर के साथ सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
पहली गेंद पर स्टोक्स ने तीन रन और तीसरी गेंद पर चौका लगाया।
बटलर ने भी आखिरी दो गेंदों में छह रन बनाए और इंग्लैंड ने कुल 15 रन सुपर ओवर में बना डाले।
न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशाम ने पहली पांच गेंदों में 14 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर किवी टीम को केवल एक रन ही मिला।
क्या आप जानते हैं?
बाउंड्री काउंट पर इंग्लैंड को बनाया गया था विजेता
सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद विजेता की घोषणा बाउंड्री के आधार पर हुई। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर को मिलाकर मैच में 17 बाउंड्री लगाई थी। इंग्लैंड ने मैच में कुल 26 बाउंड्री लगाई थी।
रिकॉर्ड्स
इंग्लिश खिलाड़ियों ने बनाए थे ये रिकॉर्ड्स
स्टोक्स और बटलर की 110 रनों की साझेदारी 1979 के बाद विश्व कप में पांचवें विकेट के लिए पहली 100 रनों की साझेदारी थी।
13 कैच पकड़ने वाले जो रूट एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले नॉन-विकेटकीपर फील्डर थे।
एक विश्व कप में पांच नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स सबसे ज़्यादा पांच अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज थे।
स्टोक्स एक विश्व कप में 400 रन और पांच से ज़्यादा विकेट लेने पहले इंग्लिश खिलाड़ी थे।