पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, जानिए मैच की सभी महत्वपूर्ण बातें
एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया है। मैच आखिरी टीम के आखिरी सेशन तक गया और मेहमान टीम ने 200 का लक्ष्य हासिल कर लिया। जर्मेन ब्लैलकवुड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को संभाले रखा और 95 रन बनाकर आउट हुए। शैनन गैब्रिएल नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। आइए जानते हैं पहले टेस्ट की कुछ अहम बातों को।
वेस्टइंडीज के लिए डटे रहे ब्लैकवुड
आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज ने 27 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे और फिर ब्लैकवुड ने पारी संभाली। रोस्टन चेज के साथ मिलकर उन्होंने 73 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। इसके अलावा उन्होंने शेन डाउरिच के साथ 68 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी थी। 154 गेंदों का सामना करने वाले ब्लैकवुड 95 के स्कोर पर कैच आउट हुए।
गैब्रिएल ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट
वेस्टइंडीज के शैनन गैब्रिएल ने पहले टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन किया। पांचवें दिन की शुरुआत में उन्होंने जल्दी विकेट लेकर इंग्लैंड को 313 पर रोकने का काम किया। गैब्रिएल ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और छठी बार टेस्ट में पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए। पहली पारी में भी उन्होंने चार विकेट हासिल किए और मैच में सबसे ज़्यादा नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
अकेले लड़ते रहे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने पहली पारी में मुश्किल में फंसी इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए और वेस्टइंडीज की पहली पारी में वह सबसे ज़्यादा चार विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। दूसरी पारी में भी स्टोक्स ने 46 रन बनाए और दो विकेट भी हासिल किए। उन्होंने दूसरी पारी में जब विकेट हासिल किए तब तक मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल चुका था, लेकिन स्टोक्स ने अपना जुझारुपन नहीं खोया।
इंग्लैंड ने आखिरी दिन गंवाए कई मौके
इंग्लैंड के फील्डर्स ने आखिरी दिन मैदान पर कई गलतियां की। दूसरे सेशन में उन्होंने तीन कैच टपकाने के अलावा एक महत्वपूर्ण रन आउट भी मिस किया। यदि इंग्लैंड के फील्डर्स ने उन मौकों को लपका होता तो वेस्टइंडीज बड़ी मुश्किल में फंस सकती थी। ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले दूसरे टेस्ट में अब मेज़बान टीम इन गलतियों से सबक लेना चाहेगी और सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी।