
लंका प्रीमियर लीग में खेलने के इच्छुक हैं इरफान पठान और मार्टिन गुप्टिल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस हफ्ते की शुरुआत में ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कंफर्म किया था कि 28 अगस्त से देश में लंका प्रीमियर लीग (LPL) की शुरुआत होगी।
उस समय कहा गया था कि 70 इंटरनेशनल प्लेयर्स ने लीग के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।
अब श्रीलंका के एक अखबार के मुताबिक 143 इंटरनेशनल खिलाड़ी टूर्नामेंट की लिस्ट में शामिल हैं और इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और किवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल भी शामिल हैं।
विदेशी खिलाड़ी
लीग में खेलने के इच्छुक हैं 143 विदेशी खिलाड़ी- रिपोर्ट
श्रीलंका के अखबार डेली न्यूज ने एक SLC ऑफिशियल के हवाले से लिखा कि लगभग 143 विदेशी खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेने के इच्छुक हैं और अब फ्रेंचाइजियों को अपने क्रिकेटर्स चुनने हैं।
अखबार ने आगे लिखा, 'हमने लोकल क्लब्स से भी इस इवेंट के लिए दो खिलाड़ी नामित करने को कहा है जिससे 24 प्रीमियर क्लब्स से 48 टॉप घरेलू खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिलेगा।'
अन्य क्रिकेटर्स
80 नेशनल क्रिकेटर्स और कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं उपलब्ध
ऑफिशियल ने आगे बताया कि उनके पास 80 ऐसे नेशनल क्रिकेटर हैं जो SLC के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और फाइनल स्क्वॉड में जगह पाने के लिए उनका दावा सबसे मजबूत होगा।
उन्होंने आगे कहा, "कुछ प्रीमियर क्लब्स ने अंडर-23 और अंडर-19 कैटेगिरी में बेहतरीन युवा खिलाड़ियों का नाम भी दिया है, लेकिन खिलाड़ियों को चुनने के लिए अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजियों को लेना है।"
टीमें और स्टेडियम
पांच टीमों के बीच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे 23 मैच
लीग में कोलंबो, गाले, जाफना, दांबुला और कैंडी शहरों के नाम पर पांच टीमें बनेंगी और इनके बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
23 मैचों की लीग को देश के चार बड़े इंटरनेशनल स्टेडियमों में खेला जाएगा और टूर्नामेंट के आगे बढ़ने की स्थिति में यह एक स्टेडियम से दूसरे स्टेडियम जाएगी।
इसके अलावा किसी भी टीम का अपना खुद का कोई बेस नहीं होगा। इससे पहले 2012 में लंका प्रीमियर लीग खेला गया था।
पठान और गुप्टिल
फिलहाल फ्री हैं पठान और गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) या फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में से किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलना है।
इस बीच न्यूजीलैंड का भी कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना है और ऐसे में वह पूरी तरह से फ्री हैं।
दूसरी ओर कमेंट्री करते हुए दिखाई देने वाले इरफान इस साल मार्च में इंडिया लेजेंड्स के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ खेलते नजर आए थे।
संन्यास लेने के कारण उन्हें NoC भी मिल जाएगी।