इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: दूसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा। पहले वनडे में मेज़बान टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। पहला मैच एकतरफा साबित हुआ था, लेकिन दूसरे मैच में आयरिश टीम वापसी की भरपूर कोशिश करेगी। दूसरी ओर मेज़बान टीम दूसरा वनडे भी जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। पढ़ें इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।
पहले वनडे में इस प्रकार जीती थी इंग्लैंड
पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 28 पर पांच और फिर 79 पर सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, कर्टिस कैंफर (59*) और एंडी मैक्बर्नी (40) की बदौलत उन्होंने 172 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने भी 78 पर चार विकेट गंवा दिए, लेकिन सैम बिलिंग्स (67*) और इयोन मोर्गन (36*) ने उन्हें 27.5 ओवरों में छह विकेट शेष रहते जीत दिला दी।
मैदान, समय और टीवी इंफो
मैच साउथहैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से होगी। जैसा कि पहले मैच में देखा गया था पिच पर बल्लेबाजों को ज़्यादा दिक्कत नहीं हुई थी, लेकिन परिस्थितियों के अनुकूल होने पर तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिल सकती है। मैच को सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और सोनीलिव ऐप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।
आयरलैंड की टीम में हो सकते हैं कुछ बदलाव
पहले वनडे में आयरलैंड ने अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड को टीम से बाहर करके सबको चौंका दिया था, लेकिन दूसरे वनडे में उनकी वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा पहले वनडे में 22 रनों की तेज पारी खेलने वाले गारेथ डेलानी से इस बार बड़ी पारी की उम्मीद होगी। चोटिल बैरी मैकर्थी की जगह अनुभवी बॉयड रैंकिंन को टीम में जगह दी जा सकती है।
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है इंग्लैंड
पहले वनडे में लगभग एकतरफा जीत हासिल करने के बाद मोर्गन अपनी विजयी टीम से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। दूसरे वनडे में बेयरेस्टो और जेसन रॉय की ओपनिंग जोड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। पहले वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले डेविड विली अपने प्रदर्शन को फिर से दोहराने की कोशिश करेंगे। मोईन अली पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे और वह इस मैच में विकेट निकालने की कोशिश करेंगे।
हमारी बेस्ट Dream 11
विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: इयोन मोर्गन, केविन ओ ब्रायन (उप-कप्तान) और विलियम पोर्टरफील्ड। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, गारेथ डेलानी और कर्टिस कैंफर। गेंदबाज: आदिल रशीद, डेविड विली (कप्तान), एंडी मैक्बर्नी और बॉयड रैंकिन।