आकाश चोपड़ा ने चुनी गांगुली और कोहली इलेवन, दादा की टीम को बताया कोहली से मजबूत
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अंडर भारतीय टीम ने देश-विदेश हर जगह लड़ने का जज्बा दिखाया। वर्तमान कप्तान विराट कोहली की टीम जहां लंबे समय से घर में अजेय रही है तो वहीं विदेश में भी उन्हें जीत मिली है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में गांगुली इलेवन और कोहली इलेवन चुनी है और उनका मानना है कि गांगुली इलेवन इसमें जीत हासिल करती।
इस तरह है चोपड़ा की गांगुली इलेवन
गांगुली इलेवन के लिए चोपड़ा ने ओपनर के तौर पर खुद को वीरेन्द्र सहवाग के साथ रखा है। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रखा गया है। सौरव गांगुली टीम के कप्तान हैं और छठे नंबर पर होंगे। सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल होंगे। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह टीम के स्पिनर्स होंगे तो वहीं अजीत अगरकर और जहीर खान तेज गेंदबाज होंगे।
गांगुली की टीम ने विदेश में जीतना सिखाया
चोपड़ा ने गांगुली के बारे में बात करते हुए कहा कि गांगुली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर सीरीज़ ड्रॉ कराया। उन्होंने आगे कहा, "गांगुली की टीम ने पाकिस्तान जाकर सीरीज़ जीती। भारत में हमने ऑस्ट्रेलिया से एक सीरीज़ ड्रॉ किया और एक हारे। गांगुली की टीम ने इंग्लैंड में भी सीरीज़ ड्रॉ किया। यह एक अच्छी टीम थी जिसने हमें विदेश में जीतना सिखाया।"
यह है कोहली इलेवन
विराट इलेवन में वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम चुनी गई और रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी टीम के अन्य बल्लेबाज होंगे। रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रखा गया। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम के स्पिनर हैं। इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी/ जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के रूप में रखा गया है।
कोहली की टीम पर यह रही चोपड़ा की प्रतिक्रिया
कोहली की टीम पर चोपड़ा ने कहा, "कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीतने वाली इकलौती भारतीय टीम है, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में करारी हार का सामना करना पड़ा।"