IPL 2020: लीग का पहला हाफ मिस कर सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स
कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला हाफ मिस कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से बचाव के लिए लंबे समय से कड़े प्रतिबंध जारी हैं जिनके सितंबर के बाद खत्म होने की उम्मीद है। इन्हीं प्रतिबंधों के कारण 18 अगस्त से शुरु हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से पांच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर खुद को दूर कर चुके हैं।
RCB और CSK पर पड़ेगा ज़्यादा प्रभाव
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स के देरी से आने का सबसे ज़्यादा प्रभाव विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर पड़ने वाला है। मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स और स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन की सुविधाएं उन्हें नहीं मिल सकेंगी। इसके अलावा उन्होंने इस साल क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को फाफ डू प्लेसिस और लुंगी न्गीदी की सेवा नहीं मिलेगी।
इन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के पास है IPL कॉन्ट्रैक्ट
IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी: एबी डिविलियर्स (RCB), क्विंटन डि कॉक (MI), डेल स्टेन (RCB), क्रिस मॉरिस (RCB), कगीसो रबाडा (DC), लुंगी न्गीदी (CSK), फाफ डू प्लेसी (CSK), इमरान ताहिर (CSK), डेविड मिलर (RR) और हारदस विल्यून (KXIP)।
लॉकडाउन में है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका अभी भी लॉकडाउन में है और देश के सारे बॉर्डर अनिश्चित समय के लिए बंद हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यात्रा पर लगे प्रतिबंध सितंबर खत्म होने के बाद ही कम किए जाएंगे। अब तक दक्षिण अफ्रीका में 1,64,000 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 7,800 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। IPL में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स का हिस्सा लेना सरकार की अनुमति पर निर्भर है।
CPL में हिस्सा नहीं लेंगे ये पांच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डूसेन, तबरेज़ शाम्सी, एनरिच नोर्खिया, रिली रोसू और कोलिन इंग्राम ने 2020 कैरेबियन प्रीमियर लीग से खुद को हटा लिया है। 01 अगस्त तक ट्रिनिडाड पहुंचने के लिए ये खिलाड़ी अपने यात्रा संबंधी तैयारियों को कंफर्म करने में नाकाम रहे थे। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है और आयोजक चाहते थे कि खिलाड़ी इतने समय से आ जाएं कि उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जा सके।
CPL में हिस्सा लेने वाले इकलौते दक्षिण अफ्रीकी होंगे ताहिर
लेग स्पिनर इमरान ताहिर CPL में हिस्सा लेने वाले इकलौते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे। PSL शुरु होने से ही ताहिर पाकिस्तान में रह रहे थे और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज की यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
19 सितंबर से 08 नवंबर तक खेला जाना है IPL
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पिछले हफ्ते ही कंफर्म किया था कि 19 सितंबर से 08 नवंबर तक IPL का आयोजन UAE में होगा। लीग का पूरा शेड्यूल और अन्य जरूरी चीजों को फाइनल करने के लिए गवर्निंग काउंसिल शनिवार को मीटिंग करेगी। टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी जा रही है और अनुमति मिलने के बाद लीग का आयोजन वहां कराया जाएगा।