नोवाक जोकोविच ने किया कंफर्म, यूएस ओपन में लेंगे हिस्सा
विश्व के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कंफर्म किया है कि वह यूएस ओपन और सिनसिनाटी ओपन में हिस्सा लेंगे। मौजूदा चैंपियन और टेनिस स्टार राफेल नडाल के कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट से पीछे हट जाने के बाद जोकोविच का खेलने की पुष्टि करना टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए राहत भरी खबर है। जोकोविच ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी उपलब्धता के बारे में बताया है।
यूएस ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं- जोकोविच
जोकोविच ने ट्विटर पर लिखा कि वह यूएस ओपन और सिनसिनाटी ओपन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे लिखा, 'हर तरह की परेशानियों के बावजूद एक बार फिर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की उत्सुकता के कारण निर्णय लेना आसान था। अपने करियर के दौरान मैंने यूएसटीए बिल्ली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में अपने कई बेस्ट मैच खेले हैं। मुझे पता है कि इस बार नियम काफी बदले होंगे।'
नई परिस्थितियों में ढलने के लिए हूं तैयार- जोकोविच
उन्होंने आगे लिखा, 'अपनी टीम के साथ कठिन मेहनत करके मैंने अपने शरीर को शेप में लाया है और नई परिस्थितियों में ढलने के लिए तैयार हूं। मैंने सभी चेकअप कर लिए हैं ताकि श्योर रहूं कि मैं टेनिस खेलने के लिए स्वस्थ हूं।'
जून में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जोकोविच
जून में जोकोविच और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की थी। एड्रिया टूर कंपीटिशन के आयोजन के लिए जोकोविच बेलग्रेड पहुंचे थे और वहीं उनका टेस्ट किया गया था। हालांकि, होम आइसोलेशन के बाद जोकोविच पूरी तरह इस वायरस को हराने में सफल रहे हैं। ग्रिगोर दिमित्रोव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था।
कोरोना के कारण यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे नडाल
इस महीने की शुरुआत में ही यूएस ओपन के मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल ने खुद को टूर्नामेंट से हटा लिया था। नडाल ने ट्वीट किया था, 'काफी विचार करने के बाद मैंने निर्णय लिया है कि इस साल यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लूंगा। विश्वभर में हालात काफी चिंताजनक हैं। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लग रहा है कि हमारा इस पर कंट्रोल नहीं है।'
31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा यूएस ओपन
कोरोना के कारण काफी परेशानियां आ जाने के बाद इंटरनेशनल टेनिस कैलेंडर को फिर से तैयार किया गया। ताजा कैलेंडर के हिसाब से यूएस ओपन का आयोजन न्यूयार्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक किया जाना है। दूसरी ओर फ्रेंच ओपन का आयोजन रोलैंड गैरोस पर 20 सितंबर से 04 अक्टूबर तक किया जाना है। कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मैड्रिड ओपन को रद्द कर दिया गया है।