बेन स्टोक्स द्वारा लगाए गए बेस्ट टेस्ट शतकों पर एक नजर
ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया। बल्ले के साथ स्टोक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 2019 से 12 टेस्ट में यह चौथा शतक लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टोक्स की 176 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 469/9 पर पारी घोषित की है। एक नजर डालते हैं अब तक टेस्ट करियर में स्टोक्स द्वारा लगाए गए बेस्ट शतकों पर।
वेस्टइंडीज को किया पस्त
स्टोक्स द्वारा खेली गई यह पारी काबिलेतारीफ थी। पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड को जवाब देना था। स्टोक्स ने डॉम सिब्ली (120) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की और इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का हौंसला पस्त हो गया। 356 गेंदों की अपनी पारी में स्टोक्स ने 17 चौके और दो छक्के लगाए। स्टोक्स ने अपनी पारी में जल्दबाजी नहीं दिखाई और लगातार धैर्य के साथ डटे रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दम पर दिलाई इंग्लैंड को जीत
पहली पारी में 67 पर सिमटने वाली इंग्लैंड को 359 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड 286 के स्कोर पर नौ विकेट गंवा चुकी थी और स्टोक्स का साथ देने जैक लीच आ गए थे। स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 135 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में स्टोक्स ने 11 चौके और आठ छक्के लगाए। अकेले एक छोर से स्टोक्स ने अपनी टीम को जीत दिलाई और यह पारी हमेशा यादगार रहेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया आक्रामक दोहरा शतक
केपटाउन में पहली पारी में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी पर आक्रमण करने की योजना बनाई। इंग्लैंड की इस योजना में बेन स्टोक्स ने 258 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने 30 चौके और 11 छक्के लगाकर 130.30 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। दोनों ही टीमों ने 600 से ज़्यादा का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, मैच को स्टोक्स के दोहरे शतक के लिए याद रखा जाएगा।
राजकोट में भारत के खिलाफ खेली बेहतरीन पारी
राजकोट टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 537 का स्कोर बनाया था। स्टोक्स ने 13 चौके और दो छक्कों के साथ 128 रनों की पारी खेली और मेहमानों के लिए तीन लोगों ने शतक लगाए। इस पारी को भारतीय स्पिनर्स के सामने स्टोक्स के धैर्य और कुशलता के लिए याद किया जाएगा। भारत ने 488 रन बनाए और इंग्लैंड ने 263/3 पर पारी घोषित की। हालांकि, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।