खिलाड़ियों की पेमेंट कटौती और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गांगुली ने कही ये बातें
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे रोक के कारण कई क्रिकेट बोर्ड्स आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन उन पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अनिश्चित समय के लिए स्थगित है। BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि यदि IPL रद्द हुआ तो वे खिलााड़ियों की पेमेंट में कटौती पर विचार कर सकते हैं।
IPL नहीं हुआ तो फिर करना होगा विचार- गांगुली
गांगुली ने कहा कि यदि IPL का आयोजन होता है तो फिर उन्हें किसी के पेमेंट में कटौती करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, "हमें अपनी आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाना होगा और देखना होगा कि हमारे पास कितना पैसा बचा हुआ है। IPL का आयोजन नहीं हुआ तो हमें 4,000 करोड़ रूपये का नुकसान हो सकता है और यह काफी बड़ी रकम है।"
फिलहाल IPL के लिए हर संभव प्रयास कर रही है BCCI
IPL भले ही अनिश्चित समय के लिए स्थगित है, लेकिन BCCI इसके आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। BCCI कोषाध्यक्ष ने हाल ही में साफ किया था कि टूर्नामेंट रद्द होने पर बोर्ड को 4,000 करोड़ रूपये का नुकसान होगा। फिलहाल BCCI टी-20 विश्वकप पर भी निगाह बनाए हुए है क्योंकि यदि यह स्थगित होता है तो उसी समय IPL का आयोजन कराया जा सकता है।
श्रीलंका और UAE दे चुके हैं IPL के आयोजन का प्रस्ताव
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने हाल ही में BCCI को पत्र लिखकर IPL के आयोजन को अपने यहां कराने का प्रस्ताव दिया था। श्रीलंका में कोरोना के मामले कम हैं और उनके समय में भी भारत से ज़्यादा अंतर नहीं है। इसके अलावा UAE ने भी IPL के आयोजन का प्रस्ताव दिया है। UAE में IPL के आयोजन के लिए BCCI को ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
संभव नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलना- गांगुली
भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि दौरे पर चार की बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएं। गांगुली ने इस पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए पांच टेस्ट खेलना संभव होगा। हमें वहां लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले भी खेलने हैं और हमें 14 दिन के क्वारंटीन को भी ध्यान में रखना है। इन सब चीजों से ही टूर बड़ा हो जाएगा।"