स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का आंकड़ों के आधार पर तुलनात्मक विवरण
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड सालों से इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। वर्तमान समय में ये सबसे ज़्यादा सफल तेज गेंदबाजी जोड़ी हैं। जोड़ी में भले ही दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर भी उन्होंने अच्छी सफलता हासिल की है। लाल गेंद से दोनों लंबे समय से प्रभाव छोड़ते आ रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों गेंदबाजों का तुलनात्मक विवरण।
ऐसा रहा है एंडरसन का इंटरनेशनल करियर
2015 विश्वकप की समाप्ति के बाद जेम्स एंडरसन ने अपना फोकस टेस्ट क्रिकेट पर लगाया था। वर्तमान समय में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज के नाम 365 इंटरनेशनल मैचों में 27.67 की औसत के साथ 874 विकेट दर्ज हैं। 587 टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं। 269 विकेट के साथ वह वनडे में भी इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
लगभग 14 साल के इंटरनेशनल करियर में ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 138 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 खेले हैं। 2016 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले ब्रॉड भी टेस्ट क्रिकेट पर ही अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं। उन्होंने 315 इंटरनेशनल मैचों में 28.40 की औसत के साथ 728 विकेट लिए हैं। एंडरसन के बाद वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा 485 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एशेज में एंडरसन से आगे हैं ब्रॉड
118 विकेट लेने वाले ब्रॉड एशेज इतिहास में इयान बाथम (128) और बॉब विलिस (123) के बाद तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। वह चार एशेज सीरीज़ में 20 से ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं। दूसरी ओर एंडरसन ने 32 एशेज टेस्ट में 34.56 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने भी 32 टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन उनका औसत 29.35 का रहा है।
घर से बाहर एंडरसन ने लिए हैं ब्रॉड से ज़्यादा विकेट
विदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में एंडरसन का प्रदर्शन ब्रॉड के मुकाबले अच्छा रहा है। 61 टेस्ट में उन्होंने 33.36 की औसत के साथ 194 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं। ब्रॉड ने घर से बाहर 32.66 की औसत के साथ 160 विकेट हासिल किए हैं। जैसी कि उम्मीद थी ये इस टैली में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
घर में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
घरेलू परिस्थितियों में जब गेंदबाजी करने की बात आती है तो एंडरसन हर किसी से एक कदम आगे ही रहते हैं। दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता उन्हें सबसे अलग बनाती है। 85 होम टेस्ट में उनके नाम 23.85 की औसत के साथ रिकॉर्ड 371 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, ब्रॉड भी एंडरसन से ज़्यादा पीछे नहीं हैं और उन्होंने घर में 26.69 की औसत के साथ 305 विकेट हासिल किए हैं।