कोरोना वायरस के बीच जुलाई में श्रीलंका दौरा करने के लिए तैयार है BCCI
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) को पत्र लिखा था।
SLC ने कहा था कि वे जुलाई में भारत को तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों के लिए होस्ट करने को तैयार हैं।
इसके जवाब में BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि यदि सरकार से आज्ञा मिलती है तो भारतीय टीम को इस दौरे पर जाने में कोई परेशानी नहीं है।
बयान
सुरक्षा खतरे में नहीं तो यात्रा के लिए तैयार हैं हम- धूमल
धूमल ने कहा, "यह लॉकडाउन में छूट और यात्रा पर लगे प्रतिबंध हटाने के लिए सरकार के हाथ में है। यदि हमारे खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा खतरे में नहीं है तो हम यात्रा करने के लिए तैयार हैं।"
शेड्यूल
जुलाई में भारत को करना था श्रीलंका का दौरा
फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी बार क्रिकेट खेलने वाले भारतीय टीम का इंटरनेशनल शेड्यूल कोरोना वायरस के कारण बाधित नहीं हुआ है।
हालांकि, जुलाई में उन्हें श्रीलंका का दौरा करना था और लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेलनी थी।
कोरोना वायरस के आ जाने के कारण अब इस सीरीज़ के रद्द होने की उम्मीद है, लेकिन SLC चाहती है कि वह किसी तरह सीरीज़ को आयोजित कर ले।
मुश्किलों का हल
यह सीरीज़ हो सकती है श्रीलंका की मुश्किलों का हल
कोरोना वायरस के कारण हर क्रिकेट बोर्ड आर्थिक नुकसान झेल रहा है, लेकिन श्रीलंका की मुश्किलें ज़्यादा बड़ी हैं।
फिलहाल श्रीलंका के पास कोई मीडिया राइट्स होल्डर नहीं है और उन्हें ब्रॉडकास्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचना है।
ऐसे में यदि भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज़ के अपने वादे को पूरा करती है तो श्रीलंका को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि भारत के खिलाफ सीरीज़ से हर बोर्ड की तगड़ी कमाई होती है।
BCCI
अपने खिलाड़ियों को मैदान पर लाना चाहती है BCCI
भारतीय खिलाड़ी 24 मार्च से ही लॉकडाउन में हैं और टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी बड़े शहरों में रहते तो उनके पास ट्रेनिंग के लिए जगह भी नहीं है।
देश लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश करने वाला है, लेकिन इस बार कई चीजों में छूट मिलने की उम्मीद है।
BCCI को भी उम्मीद है कि छूट मिले और इसके बाद वे अपने खिलाड़ियों को मैदान में लाकर स्किल ट्रेनिंग शुरु कर सकें।