
2020 टी-20 विश्वकप को 2022 में शिफ्ट करने पर विचार कर सकते हैं ICC बोर्ड मेंबर्स
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
तमाम लोगों का मानना है कि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाना चाहिए और 28 मई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बोर्ड मीटिंग में इस पर चर्चा होगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स 2020 टी-20 विश्वकप को 2022 में शिफ्ट करने पर विचार कर सकते हैं।
विकल्प
फिलहाल तीन विकल्प हो सकते हैं- बोर्ड मेंबर
एक बोर्ड मेंबर ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर PTI से बातचीत में कहा कि वे ICC इवेंट्स कमेटी से तीन विकल्प मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "14 दिन के क्वारंटीन और दर्शकों के साथ टी-20 विश्वकप को तय शेड्यूल पर आयोजित करना पहला विकल्प होगा। इसी विकल्प में मैचों में खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है। तीसरा विकल्प टूर्नामेंट को 2022 तक खिसकाना होगा।"
क्वारंटीन
बहुत महंगा पड़ेगा 16 टीमों को क्वारंटीन करना- बोर्ड मेंबर
बोर्ड मेंबर ने यह भी बताया कि टी-20 विश्वकप को आगे खिसकाने की जरूरत आखिर क्यों पड़ सकती है।
उन्होंने कहा, "16 टीमें, उनके सपोर्ट स्टॉफ और टीवी क्रू के लोगों के लिए क्वारंटीन की व्यवस्था करना काफी महंगा साबित होगा।"
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि उस समय तक भी किसी देश में चीजें एकदम कंट्रोल में नहीं रहीं तो क्या यात्रा करना सुरक्षित होगा।
स्थगित
कुछ महीनों के लिए स्थगित नहीं किया जा सकता है टूर्नामेंट
टी-20 विश्वकप को कुछ महीनों के लिए स्थगित नहीं किया जा सकता है। इसे अक्टूबर-नवंबर के लिए शेड्यूल किया गया है और स्थगित करने का मतलब कि हम 2021 में पहुंच जाएंगे।
2021 फरवरी-मार्च में ही महिला क्रिकेट विश्वकप का आयोजन किया जाना है। ICC नहीं चाहेगी कि उसके दो ग्लोबल इवेंट्स आपस में टकराएं।
महिला विश्वकप में केवल आठ टीमें होंगी तो उन्हें मैनेज करना भी आसान होगा।
बोर्ड्स को राहत
2022 तक खिसका टी-20 विश्वकप तो मिलेगी कई बोर्ड्स को राहत
यदि टी-20 विश्वकप को 2022 तक खिसकाया जाता है तो इससे सबसे ज़्यादा खुश क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) होंगे।
दरअसल उसी समय BCCI अपने टी-20 लीग IPL का आयोजन करा सकती है और खुद को 4,000 करोड़ रूपये के नुकसान से बचा सकती है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज़ खेली जा सकती है जिससे CA को लगभग 1,450 करोड़ रूपये मिल सकते हैं।