रणजी ट्रॉफी फाइनल नहीं खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा, सौरव गांगुली ने किया मना
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीज़न का फाइनल मुकाबला 09 मार्च से सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा। बताया जा रहा था कि फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र की तरफ से भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी खेलेंगे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस खबर पर ब्रेक लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक गांगुली ने जडेजा के रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलने पर रोक लगा दी है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
गांगुली ने कहा- पहले देश
अग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशेन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने BCCI अध्यक्ष से जडेजा को खिलाने की अनुमति मांगी थी। जयदेव के अनुसार, गांगुली ने कहा है कि जेडजा को रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने की अनुमति नहीं मिल सकती है, क्योंकि देश पहले आता है। हालांकि, जयदेव ने बोर्ड को सुझाव दिया है कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल के दौरान भारतीय टीम के इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल नहीं बनाना चाहिए।
रणजी फाइनल के दौरान इंटरनेशनल मैच नहीं होना चाहिए- जयदेव
जयदेव ने कहा, "अगर BCCI चाहता है कि उसके घरेलू मैचों को भी लेग देखें, तो बोर्ड को यह ध्यान रखना होगा कि इसके फाइनल मैचों के दौरान कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "क्या बोर्ड IPL के दौरान इंटरनेशनल मैच करवा सकता है? नहीं न.......क्योंकि उससे पैसा आता है। रणजी ट्रॉफी को तभी लोकप्रिय (फेमस) बनाया जा सकता है, जब कम से कम इसके फाइनल मुकाबले में स्टार खिलाड़ी खेलेगें।"
मैं जडेजा को फाइनल में खेलते देखना चाहता था- जयदेव
जयदेव ने आगे कहा, "मैं जडेजा को फाइनल में खेलते देखना पसंद करता। सिर्फ जडेजा को ही नहीं मैं बंगाल के लिए मोहम्मद शमी को भी खेलते देखना चाहता था। पिछले आठ सालों में सौराष्ट्र का यह चौथा रणजी फाइनल है।"
पुजारा और साहा को मिली फाइनल खेलने की अनुमति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के विश्वसनीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने की अनुमति मिल गई है। पुजारा सौराष्ट्र और साहा बंगाल के लिए खेलते दिखेंगे। रणजी ट्रॉफी में ही सौराष्ट्र के लिए पुजारा ने जनवरी में कर्नाटक के खिलाफ 248 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में पुजारा सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा था जेडजा का प्रदर्शन
जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। दूसरे टेस्ट में जडेजा ने 09 और 16* रनों की पारियां खेली थी। इसके साथ ही गेंदबाज़ी में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। इससे पहले वनडे सीरीज़ में जेडजा ने 63 रन और दो विकेट झटके थे। वहीं टी-20 सीरीज़ में चार विकेट लिए थे।