दर्शकों को वापस लाने के लिए हर सीरीज़ में खेलना होगा एक डे-नाइट टेस्ट- सौरव गांगुली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिए डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत की थी। भारत ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था और इसे उत्सव के रूप में देखा गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि टेस्ट में लोगों को खींचने के लिए हर टेस्ट सीरीज़ में एक डे-नाइट टेस्ट खेला जाना जरूरी है।
हर सीरीज़ में एक डे-नाइट टेस्ट जरूरी- गांगुली
BCCI की वेबसाइट पर मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा, "एक सीरीज़ में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना महत्वपूर्ण है क्योंकि क्रिकेट को लोगों की वापसी चाहिए। हमने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला और यह साधारण बांग्लादेश टेस्ट नहीं था।" उन्होंने आगे कहा कि केवल तीन दिन चले मैच में ही साढ़े तीन लाख लोग स्टेडियम में आए थे।
गांगुली के आते ही भारत ने खेला डे-नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे पहले हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय टीम लंबे समय से इससे बचती आ रही थी। हालांकि, पिछले साल ही गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद ही भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल लिया। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरा था और भारत ने तीन दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया था।
चार दिन का नहीं किया जाना चाहिए टेस्ट- गांगुली
ICC द्वारा टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का किए जाने के विचार पर गांगुली की राय जुदा है। उन्होंने कहा, "चार दिन का टेस्ट मुझे नहीं पसंद है क्योंकि तब कई सारे मैचों का परिणाम नहीं निकलेगा। आपके पास पांच दिन होते हैं तो आप अलग तरीके से अप्रोच करते हैं। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट फॉर्मेट से छेड़छाड़ करने की जरूरत है। टेस्ट बेस्ट और कठिनतम फॉर्मेट है।"
ऐसा रहा है डे-नाइट टेस्ट का इतिहास
सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेलने और जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सातों में उसे जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान ने चार और न्यूजीलैंड ने तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। मिचेल स्टार्क ने सात डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज़्यादा 42 विकेट लिए हैं। पहला डे-नाइट टेस्ट 27 नवंबर से 01 दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।